बिहार में कभी 'पकड़ुआ' विवाह प्रसिद्ध हुआ करता था. लड़की वाले लाठियों के दम पर कुंआरे लड़के को पकड़ कर शादी करवा दिया करते थे. समय बदला, यह बीती हुई बात हो गई. लेकिन ऐसी ही घटना एक बार फिर बिहार में दुहराई गई है.
राजधानी पटना जिले के पंडारक में इंजीनियर विनोद कुमार की शादी तमंचे के बल पर करा दी गई. एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट में शादी का वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो में दूल्हा रो रहा है, आसपास की महिलाएं उसे समझा रही हैं कि उसे फांसी पर नहीं चढ़ाया जा रहा है, बल्कि सिर्फ शादी करवाई जा रही है.
Bihar: Engineer allegedly forced to get married at gunpoint in Patna's Pandarak, kept crying. (2.1.18) pic.twitter.com/8ce1JwHYAP
— ANI (@ANI) January 6, 2018
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर विनोद इस समय बोकारो स्टील प्लांट में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. बीते 2 दिसंबर को रांची से पटना आए थे.
विनोद यादव को धोखे में रखकर मोकामा से अगवा कर पंडारक लाए जाने के बाद मारपीट कर उसकी शादी कराई गई. विनोद रोता रहा और लड़की के घरवाले जबरन उसकी शादी कराते रहे.
विनोद का आरोप है कि हथियार के बल पर उसे धमका कर उसकी शादी कराई गई. शादी मंडप में पहले से ही सारी तैयारियां हो रखी थी. मंडप देखकर इंजीनियर विनोद ने भागना भी चाहा लेकिन उसे लड़की के घरवालों ने पकड़े रखा. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने जबरन शादी से इनकार किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.