एससी-एसटी के बाद अब बिहार सरकार ने अति पिछड़े अभ्यर्थियों को भी यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर अति पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपए और यूपीएससी के सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने बताया कि इन समुदायों के जो भी छात्र पीटी परीक्षा पास करेंगे, उन्हें ऑनलाइन आवेदन देने पर सहायता राशि दे दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक हर साल इस वर्ग के करीब 1900 अभ्यर्थी बीपीएससी और 200 यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं. इससे पहले एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए भी इस सुविधा की घोषणा की जा चुकी है.
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में पटना नगर निगम में अब छह अंचल हो जाएंगे. मंगलवार कैबिनेट में नूतन राजधानी अंचल को विभाजित कर नया पाटलिपुत्र अंचल और पटना सिटी अंचल को बांटकर अजीमाबाद अंचल बनाने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.