live
S M L

चुनाव में ईवीएम का ही उपयोग कराया जाने चाहिए : नीतीश कुमार

बीते शनिवार को विपक्ष ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए

Updated On: Jan 21, 2019 02:28 PM IST

FP Staff

0
चुनाव में ईवीएम का ही उपयोग कराया जाने चाहिए : नीतीश कुमार

ईवीएम की विश्वसनीयता पर जारी विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईवीएम को सही ठहराया है. नीतीश ने कहा, 'ईवीएम सही विकल्प है. चुनाव में ईवीएम का उपयोग ही कराया जाने चाहिए. हमने यह भी कहा है कि हर बूथ पर वीवीपैट होना चाहिए. जब से ईवीएम को प्रयोग में लाया गया तब से लोगों ने मतदान देना शुरू किया है.'

ईवीएम के खिलाफ विपक्ष लामबंद

बीते शनिवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए जाने के बीच विपक्षी दलों के नेताओं की एक चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो इससे निपटने का सुझाव देगी.

बनर्जी ने कहा कि ईवीएम की कार्यप्रणाली के मूल्यांकन और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के उपाय ढूंढने के अलावा यह समिति लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग को चुनाव सुधारों के बारे में भी सुझाव देगी.

तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित संयुक्त विपक्ष की रैली में शामिल 14 राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के लिए चाय पार्टी की मेजबानी करने के बाद उन्होंने यह घोषणा की.

उन्होंने कहा कि समिति में अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस), अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), सतीश चंद्र मिश्रा (बहुजन समाज पार्टी) और अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी) अमल के लिए अपनी रिकमेंडेशन चुनाव आयोग को देंगे और वीवीपीएटी के व्यापक इस्तेमाल के लिए दबाव बनाएंगे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रैली को संबोधित करते हुए ईवीएम को ‘चोर मशीन’ बताया. उन्होंने कहा, 'ईवीएम चोर मशीन है. ईमानदारी से कहें तो ऐसा है. इसका इस्तेमाल खत्म किया जाना चाहिए. कहीं भी दुनिया में इस मशीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा.'

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को निर्वाचन आयोग और राष्ट्रपति से संपर्क करना चाहिए जिससे ईवीएम का इस्तेमाल रोका जा सके और पारदर्शिता के लिए मत पत्रों के इस्तेमाल की पुरानी व्यवस्था को वापस लाया जा सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi