बिहार बोर्ड के एग्जाम 6 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं के एग्जाम 21 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जबकि 12वीं के एग्जाम इससे पहले शुरू होंगे.
एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट 9:30 से 12:45 तक होगी और दूसरी शिफ्ट में 1:45 से 5 बजे तक एग्जाम होगा. डेटशीट शुक्रवार को रिलीज होगी. बोर्ड ने इसके साथ मॉडल क्वेश्चन पेपर भी रिलीज किया है. इसे छात्रा biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
एनडीटीवी के मुताबिक, इस बार बोर्ड एग्जाम में 30 लाख स्टूडेंट हिस्सा लेंगे, इसमें 17 लाख स्टूडेंट ने मैट्रिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. आज यानी शनिवार को बोर्ड एग्जाम के लिए फॉर्म सब्मिट करने का अंतिम दिन था.
डीएनए के मुताबिक, इंटरमिडिएट क्लास के लिए प्रेक्टिकल एग्जाम 15 जनवरी से 25 जनवरी 2019 के बीच होगा. वहीं 10वीं के लिए एग्जाम 22 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक होगा.
हर साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड फरवीर/मार्च के बीच बोर्ड एग्जाम आयोजित करता है और सप्लीमेंटरी स्कूल एग्जामिनेशन अगस्त/सितंबर में राज्य सरकार के कोर्स के आधार पर आयोजित होता है.
Class 10/ मैट्रिक एग्जाम डेटशीट
प्रैक्टिकल एग्जाम: जनवरी 22-25 फरवरी 21: अंग्रेजी फरवरी 22: सोशल साइंस फरवरी 23: विज्ञान फरवरी 25: गणित फरवरी 26: हिंदी/ उर्दू/ बंगाली/ मैथली फरवरी 27: दूसरी वैकल्पिक भाषा फरवरी 28: वैकल्पिक विषय
12वीं इंटरमीडिएट एग्जाम डेटशीट
Practical Exams: जनवरी 15-25
फरवरी 6: Biology, RB Hindi (Vocational Course), Philosophy (Arts), Entrepreneurship (Commerce)
फरवरी 7: Language Subjects (Arts), Computer Science (all streams), Multi Media (all streams), Foundation Course (Vocational Course)
फरवरी 8: Physics, Yoga/ Physical Education (Arts), History (Arts), English (Vocational Course)
फरवरी 9: NRB & MB (Arts), Accountancy (Commerce), Vocational Trade I
फरवरी 11: Chemistry, Political Science (Arts), Vocational Trade II
फरवरी 12: Agriculture, Music (Arts), Business Studies (Commerce), Geography (Arts)
फरवरी 13: Language Subjects (except Arts), Psychology (Arts), Vocational Trade III
फरवरी 14: NRB & MB (except Arts), Sociology (Arts), Related Subjects (Vocational Course)
फरवरी 15: Mathematics (Science, Arts), Economics (Arts)
फरवरी 16: Home Science (Arts), Economics (Commerce)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.