live
S M L

Bihar 12th Exam: इंटर परीक्षा में पकड़े गए 432 नकलची, 26 'मुन्नाभाई' भी शामिल

BSEB ने छह फरवरी से सोलह फरवरी के बीचे हुए बारहवीं की परीक्षा में Cheating करने वाले 432 परीक्षार्थियों को निकाला है. पकड़े गए इनमें से 26 छात्र 'मुन्नाभाई' हैं

Updated On: Feb 19, 2019 11:08 AM IST

FP Staff

0
Bihar 12th Exam: इंटर परीक्षा में पकड़े गए 432 नकलची, 26 'मुन्नाभाई' भी शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर (Intermediate) की हुई परीक्षा के दौरान 432 परीक्षार्थियों को निकाल (Expelled) बाहर किया है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार छह फरवरी से सोलह फरवरी के दौरान BSEB ने 432 नकलची (Cheating) छात्रों को पकड़ा है और उन्हें निकाला है.

निकाले गए 432 छात्रों में 26 छात्र 'मुन्नाभाई' हैं. बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम छह फरवरी से सोलह फरवरी के बीच हुए थे.

बिहार बोर्ड के एग्जाम में कदाचार (Cheating) रोकने के तमाम उपायों के बावजूद नकल के मामले सामने आ रहे हैं. BSEB की तरफ से इस बार दो चरणों में परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही है. छात्रों को उनके जूते और मोजे उतरवाने के बाद ही एग्जाम हॉल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.

बता दें कि इस साल (2019) बारहवीं बोर्ड के एग्जाम में 13 लाख से ज्यादा छात्रों और दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए लगभग 16 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. बारहवीं बोर्ड के एग्जाम 16 फरवरी को खत्म हो गए हैं. जबकि दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi