बिहार से दिल्ली आ रही एक बस पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 27 लोगों के मारे जाने की खबर है. बस जब मोतीहारी में थी तब आग लगी था. बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली आ रही थी. यह हादसा NH28 पर कोटवा थाना के बेलवा में हुआ है.
#SpotVisuals: Bihar: 12 people dead due to fire in a bus after it overturned, in Motihari; Death toll expected to rise, more details awaited. pic.twitter.com/SNyMYUYmih
— ANI (@ANI) May 3, 2018
आशंका जताई जा रही है कि हादसे में और कई लोगों की मौत हो सकती है. बस में कुल 32 लोग सवार थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खोने से बस सड़क से नीचे उतर गई और इसमें आग लग गई. पहली नजर में देखकर ऐसा लग रहा है कि पलटने के बाद बस के एसी सिस्टम में आग लग गई. बस का नंबर UP75AT-2312 है.
तिरहुत रेंज कमिश्नर एचआर श्रीनिवास ने श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) को अलर्ट कर दिया है ताकि घायलों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि उनका फोकस लोगों को बचाना और घायलों को अस्पताल पहुंचाना है. नीचे दिया गया वीडियो मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया है.
बिहार के डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रिलीफ मिनिस्ट्र ने मोतीहारी बस हादसे पर कहा है कि यह बेहद दुखद घटना है. मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए देने का प्रावधान है और यह दिया जाएगा.
It is a really sad incident. There is a provision to give compensation of Rs 4 lakh to the next of kin of dead in such cases and it will be given: Bihar Disaster Management and Relief Minister on Motihari bus accident #Bihar pic.twitter.com/rS20bHej61
— ANI (@ANI) May 3, 2018
इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों की मदद करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.
It is a really painful incident, local administration officials are present at the spot. We will extend all possible help to the families of those who died: Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Motihari bus accident that claimed 27 lives pic.twitter.com/7MXmOkb19Q
— ANI (@ANI) May 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.