सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद देश में मॉब लिन्चिंग की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है जहां भीड़ के हत्थे चढ़े एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकटी थाना क्षेत्र के सिमरबनी गांव में रविवार रात पशु चोरी के आरोप में गांववालों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. लोगों ने मोहम्मद काबुल पर पशु चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की.
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहम्मद काबुल लोगों से रहम की भीख मांगता दिख रहा है लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. वो कह रहा है कि मुझे किसी चीज की कमी नहीं है, मैं चोरी क्यों करूंगा? मैं नशे की हालत में यहां रास्ता भटक कर आ गया हूं. मगर उसकी तमाम मिन्नतों के बाद भी किसी को रहम नहीं आई और लोगों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला.
मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव पसर गया है. हालात को देखते हुए यहां पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018 में मॉब लिन्चिंग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की थी. अदालत ने कहा था कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. देश में भीड़ तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने देश की संसद से इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की अपील की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.