live
S M L

बिहार में पशु चोरी के आरोप में मुस्लिम युवक की पीटकर हत्या, वीडियो वायरल

घटना के बाद इलाके में तनाव पसर गया है. हालात को देखते हुए यहां पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है

Updated On: Jan 02, 2019 04:54 PM IST

FP Staff

0
बिहार में पशु चोरी के आरोप में मुस्लिम युवक की पीटकर हत्या, वीडियो वायरल

सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद देश में मॉब लिन्चिंग की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है जहां भीड़ के हत्थे चढ़े एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकटी थाना क्षेत्र के सिमरबनी गांव में रविवार रात पशु चोरी के आरोप में गांववालों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. लोगों ने मोहम्मद काबुल पर पशु चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की.

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहम्मद काबुल लोगों से रहम की भीख मांगता दिख रहा है लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. वो कह रहा है कि मुझे किसी चीज की कमी नहीं है, मैं चोरी क्यों करूंगा? मैं नशे की हालत में यहां रास्ता भटक कर आ गया हूं. मगर उसकी तमाम मिन्नतों के बाद भी किसी को रहम नहीं आई और लोगों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला.

मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव पसर गया है. हालात को देखते हुए यहां पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018 में मॉब लिन्चिंग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की थी. अदालत ने कहा था कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. देश में भीड़ तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने देश की संसद से इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की अपील की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi