लड़कियों को छेड़ो और अगर वो विरोध करें तो उन्हें मारो. पढ़कर हैरानी हो रही होगी ना! लेकिन बिहार के लिए यह बिल्कुल सच है. बिहार के सुपौल में एक गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो गांववाले उल्टे उन्हें ही मारने चले आए. गुस्साए गांव वाले स्कूल में घुस आए और लड़कियों के साथ जमकर मारपीट की.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की बालिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय डपरखा की है. स्कूल में 100 लड़कियां पढ़ती हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मनचले स्कूल की दीवार पर अपशब्द लिखते थे और लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे. लड़कों की इन हरकतों से छात्राएं काफी परेशान थीं. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों के अभिभावक स्कूल में घुस आए और छात्राओं की पिटाई कर दी.
इस हादसे में करीब 55 बच्चियां घायल हो गईं. इनमें से 34 बच्चियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है.
Bihar: At least 30 schoolgirls of a govt school in Supaul were thrashed by miscreants for allegedly resisting sexual advances. They're admitted to hospital. SDM Triveniganj says 'FIR registered.Accused will be arrested soon. Action will be taken against school after reports come' pic.twitter.com/glsxpsAWze
— ANI (@ANI) October 7, 2018
हॉस्टल वॉर्डन ने बताया कि स्कूल में जबरदस्ती घुसने वाली भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. भीड़ लाठी, ईंट, डंडा लेकर आई थी और बच्चियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर गश्त कर रहे हैं. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक एसडीओ गांव वालों के साथ मिलकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं त्रिवेनीगंज के एएसपी का कहना है कि इस मामले में कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है. अगर वो इस मामले में शामिल हुईं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चार पुलिस स्टेशन के एसएचओ को रेड करने के लिए कहा गया है.
Some women have been taken into custody&are being interrogated. If they're found to be involved, they'll be arrested. A team of SHOs of 4 police station have been formed to conduct raids. We have talked to the hospital, they say that the injured are stable: ASP Triveniganj #Bihar pic.twitter.com/YyOvk5t2CZ
— ANI (@ANI) October 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.