राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आयोग की जांच में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुए हिंसक प्रदर्शन में वीसी जीसी त्रिपाठी की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि वीसी ने अपनी ओर से माहौल को संभालने की कोई कोशिश नहीं की.
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग बीएचयू में हुए हिंसक प्रदर्शन और लड़कियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले की जांच कर रहा है. रेखा शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वीसी त्रिपाठी न ही उनसे मिले, न ही उनका फोन उठाया. शर्मा ने कहा कि उन्हें दिल्ली बुलाया जाएगा. उन्होंने मामले को शांत करने में अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं किया.
VC neither met me nor picked calls. He'll be summoned to Delhi. He didn't play his part in controlling situation:Rekha Sharma,NCW Chief #BHU pic.twitter.com/pLjl84LbCZ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2017
शर्मा ने कहा कि लड़कियां यौन शोषण के खिलाफ अपनी बात शांति के साथ रखना चाहती थीं लेकिन बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण हालात बिगड़ गए.
हॉस्टलों में रुकते हैं बाहर के लोग
आयोग के रिपोर्ट में सामने आया है कि बीएचयू के हॉस्टलों में अवैद्य रूप से बाहर के लोग भी रुकते हैं. इसकी वजह से छेड़छाड़ की घटना आम हो गई है. कभी-कभी इन घटनाओं में यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल होते हैं.
Few boys, not BHU students, are staying illegally in hostels. Have asked girls to identify them. List will be given to SSP: NCW Chairperson pic.twitter.com/1GOG8iNO18
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2017
शर्मा ने कहा कि छात्राओं से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नवीन हॉस्टल की सिक्योरिटी भी बढ़ाई जाएगी क्योंकि इसकी हालत सबसे ज्यादा खराब है.
सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नए कैमरे लगवाए जाएंगे. साथ ही पूरे कैंपस के अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शर्मा ने बताया कि एसएसपी को कैंपस में फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कैंपस में कर्फ्यू के लिए टाइमिंग भी तय की जाएगी, ये टाइमिंग लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए बराबर रूप से मान्य होगी.
Decision to be taken on curfew timings in a day or two. Same timings to be announced for both boys&girls: Rekha Sharma, NCW Chairperson #BHU pic.twitter.com/oUxR66Iocm
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2017
बता दें कि पिछले 25 सितंबर को बीएचयू में छात्राओं ने कैंपस में हुई एक छेड़छाड़ की घटना पर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया था. इस पूरे मामले पर राजनीति हुई थी और वीसी को छुट्टी पर जाना पड़ा था. फिलहाल बीएचयू के रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी को अंतरिम वीसी बनाया गया है. जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.