live
S M L

बीएचयू वीसी ने नहीं निभाई अपनी ड्यूटी, इसलिए बिगड़े हालात: महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीएचयू में हुए हिंसक प्रदर्शन में वीसी जीसी त्रिपाठी की भूमिका पर सवाल उठाया है.

Updated On: Oct 06, 2017 02:39 PM IST

FP Staff

0
बीएचयू वीसी ने नहीं निभाई अपनी ड्यूटी, इसलिए बिगड़े हालात: महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आयोग की जांच में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुए हिंसक प्रदर्शन में वीसी जीसी त्रिपाठी की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि वीसी ने अपनी ओर से माहौल को संभालने की कोई कोशिश नहीं की.

बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग बीएचयू में हुए हिंसक प्रदर्शन और लड़कियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले की जांच कर रहा है. रेखा शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वीसी त्रिपाठी न ही उनसे मिले, न ही उनका फोन उठाया. शर्मा ने कहा कि उन्हें दिल्ली बुलाया जाएगा. उन्होंने मामले को शांत करने में अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं किया.

शर्मा ने कहा कि लड़कियां यौन शोषण के खिलाफ अपनी बात शांति के साथ रखना चाहती थीं लेकिन बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण हालात बिगड़ गए.

हॉस्टलों में रुकते हैं बाहर के लोग

आयोग के रिपोर्ट में सामने आया है कि बीएचयू के हॉस्टलों में अवैद्य रूप से बाहर के लोग भी रुकते हैं. इसकी वजह से छेड़छाड़ की घटना आम हो गई है. कभी-कभी इन घटनाओं में यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल होते हैं.

शर्मा ने कहा कि छात्राओं से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नवीन हॉस्टल की सिक्योरिटी भी बढ़ाई जाएगी क्योंकि इसकी हालत सबसे ज्यादा खराब है.

सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नए कैमरे लगवाए जाएंगे. साथ ही पूरे कैंपस के अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शर्मा ने बताया कि एसएसपी को कैंपस में फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कैंपस में कर्फ्यू के लिए टाइमिंग भी तय की जाएगी, ये टाइमिंग लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए बराबर रूप से मान्य होगी.

बता दें कि पिछले 25 सितंबर को बीएचयू में छात्राओं ने कैंपस में हुई एक छेड़छाड़ की घटना पर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया था. इस पूरे मामले पर राजनीति हुई थी और वीसी को छुट्टी पर जाना पड़ा था. फिलहाल बीएचयू के रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी को अंतरिम वीसी बनाया गया है. जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi