live
S M L

BHU के प्रोफेसर का करिश्मा, पोर्न साइट खोलने पर बजेंगे भजन

BHU के प्रोफेसर ने 'हर-हर महादेव' नाम का ऐप बनाया है. जिसे अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में डालने पर पोर्न साइट्स खोलेंगे तो भजन बजने लगेंगे

Updated On: Nov 16, 2017 10:38 PM IST

FP Staff

0
BHU के प्रोफेसर का करिश्मा, पोर्न साइट खोलने पर बजेंगे भजन

BHU प्रोफेसर ने छात्रों को संस्कारी बनाने के लिए एक ऐप बनाया है. यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें आप पोर्न साइट खोलेंगे तो आपको भजन सुनाई देंगे. इस ऐप का नाम 'हर हर महादेव' रखा गया है. यह ऐप सभी पोर्न साइट्स को ब्लॉक कर देगी. जिससे आप खोलेंगे तो पोर्न साइट, लेकिन सुनाई देंगे भजन. इस ऐप को प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा ने बनाया है. उनका मानना है कि इस ऐप से बच्चे संस्कारी बनेंगे.

यह ऐप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए है. बीएचयू के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा ने बताया 'अगले महीने तक हम इसमें बदलाव भी करेंगे जैसे कोई मुसलमान पोर्न साइट खोलेगा तो उसे 'अल्लाह ओ अकबर' सुनाई देगा. इसके अलावा अलग-अलग धर्मों के भजन भी इसमें अपलोड किए जाएंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi