मध्यप्रदेश के भोपाल में एक लड़के द्वारा बंधक बनाई गई मॉडल लड़की को पुलिस ने छुड़ा लिया है. लड़की की हालत स्थिर है और उसका इलाज किया जा रहा है. जिस लड़के ने मॉडल को बंधक बनाया, उसे भी इलाज के लिए भेजा गया है.
We have rescued the girl, her condition is stable, she has been sent for medical treatment. The man (who held her hostage) has also been sent for medical treatment: Police on girl held hostage by a man at her house in Madhya Pradesh's Bhopal pic.twitter.com/VyrH0svqWZ
— ANI (@ANI) July 13, 2018
बता दें कि लड़का मॉडल लड़की से प्यार करने का दावा कर रहा था. साथ ही उस पर शादी करने का दबाव भी बना रहा था. लड़के का नाम रोहित है और वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. रोहित ने सुबह सात बजे मिसरोद इलाके में लड़की को एक फ्लैट में बंधक बना लिया था और खुद को गोली मारने की धमकी दे रहा था.
MP: Man has held a girl hostage at her house in Bhopal. Police say 'He claims he loves her & wants to marry. He had asked us for a stamp paper & mobile charger. When we tried to barge in, he threatened us. We saw the girl, she was covered in blood.' Cops are trying to rescue her. pic.twitter.com/sxbvYPl9Fz
— ANI (@ANI) July 13, 2018
पहले भी कर चुका है बंधक बनाने का दावा
बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के की मानसिक स्थिति खराब है. साथ ही आरोपी के पास हथियार होने का दावा भी किया गया. इसके अलावा आरोपी रोहित ने पुलिस पर कैंची से हमला भी किया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले भी बंधक बनाने की धमकी दे चुका है.
स्टॉम्प पेपर और चार्जर मांगा
आरोपी लड़की से प्यार करने का दावा कर रहा था और उससे शादी करने की बात कह रहा था. उसने पुलिस से स्टॉम्प पेपर और मोबाइल चार्जर मांगा. जब पुलिस ने उससे अंदर आने की बात कही, तो उसने धमकाने की कोशिश की.
आरोपी के घर वालों का बात करने से इनकार
आरोपी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो मुंबई में एक्टिंग करता है. उसकी दोस्त भोपाल से है और वो अच्छे दोस्त थे. पुलिस ने हमपर लाठी, डंडे और चाकू बरसाए. जिसकी वजह से हमारा खून बहा. आरोपी के घर वालों ने उससे बात करने से इनकार कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.