मध्य प्रदेश के 43 नगरीय निकाय में हुए चुनावों में में 25 सीटें बीजेपी और 15 कांग्रेस को मिली, जबकि 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी को पिछली बार से दो सीटें कम मिली है. बीजेपी 27 जगहों पर काबिज थी. इस बार उसे 25 सीटें मिली है. वहीं, कांग्रेस ने पिछली बार सात के मुकाबले इस बार 15 जगहों पर जीत हासिल की है. पिछली बार बड़ी संख्या में निर्दलीय जीते थे. इस वजह से कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है.
झाबुआ और अलीराजपुर
- झाबुआ के राणापुर में बीजेपी की सुनीता जीतीं.
- झाबुआ के थांदला में बीजेपी के बंटी सोहन नाना जीते.
- झाबुआ के पेटलावद में बीजेपी के मनोहर भटेवरा जीते.
- झाबुआ नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के मन्नू डोडिया जीते.
- आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में बीजेपी की निर्मला डावर जीतीं.
निमाड़ में शह और मात का खेल
- बुरहानुपर के नेपानगर में बीजेपी के राजेश चौहान जीते.
- खंडवा के छनेरा में बीजेपी की पुष्पाबाई रामनिवास पटेल जीतीं.
- खरगोन के मंडलेश्वर में बीजेपी की मनीषा मनोज शर्मा जीतीं.
- खरगोन के सनावद में कांग्रेस की मंजुषा नरेंद्र शर्मा जीतीं।
- खरगोन के महेश्वर में कांग्रेस की अमिता हेमंत जैन जीतीं
छिंदवाड़ा में कांग्रेस का दबदबा
- छिंदवाडा़ के मोहगांव हवेली में कांग्रेस की सपना कलम्बे जीतीं.
- छिंदवाडा के सौंसर में कांग्रेस के लक्ष्मण चाके जीते.
- छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में कांग्रेस की पुष्पा साहू जीतीं.
अन्य जगहों पर दिखा बीजेपी का दम
- सतना के जैतवार में बीजेपी के राम बहादुर धोहर जीते.
- ग्वालियर के डबरा में बीजेपी की आरती मौर्य विजयी.
- शहडोल के बुढार में बीजेपी के कैलाश विश्वानी जीते.
- शहडोल में बीजेपी की उर्मिला रानी जीतीं.
- डिंडौरी में बीजेपी के पंकज सिंह तोमर जीते.
- अनूपपुर के कोतमा में बीजेपी की मोहनी धमेंद्र वर्मा जीतीं.
- शहडोल के जयसिंहनगर में बीजेपी के अशोक भारतीय जीते.
- डिंडौरी के शहपुरा में कांग्रेस के राजेश गुप्ता जीते.
- बैतूल के चिचोली में बीजेपी के संतोष मालवीय जीते.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.