भीमा कोरेगांव मामले में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुणे के जॉइंट पुलिस कमिश्नर रविंद्र कदम ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो पूछताछ के लिए गुजरात के बडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को समन भेज सकते हैं.
If required we will summon Jignesh Mevani as a part of investigation: Ravindra Kadam, Joint Police Commissioner #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/WENjB7VGMk
— ANI (@ANI) June 7, 2018
इसके साथ ही मामले में नक्सलियों के साथ कनेक्शन के शक में रोना विल्सन और सुधीर की गिरफ्तारी पर बात करते हुए कदम ने कहा किरोना विल्सन के घर से हमे पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और उन्य कुछ दस्तावेज मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया हैं. उन्होने कहा कि हमे खबर मिली है कि रोना विल्सन और सुधीर के नक्सलियों के साथ संबंध हैं.
From Rona Wilson's house we recovered pen drive, hard disk & some other documents which were sent to forensics. We also got to know Rona Wilson's & Surendra Gadling's connection with naxals: Ravindra Kadam, Joint Police Commissioner, Pune on arrests made in #BhimaKoregaon case pic.twitter.com/ae5IPQbH4w
— ANI (@ANI) June 7, 2018
रोना विलिसन के घर छापेमारी के वक्त पुलिस के हाथ एक लेटर भी लगा है जिसमें कांग्रेस के साथ विल्सन के तार जुड़े होने की बात की गई है. इस मामले में बात करते हुए कदम ने कहा कि लेटर में मिली जानकारी कितनी सच है और कितनी गलत ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
In one document there are references but till what extent it is right or wrong can be said after further investigation: Ravindra Kadam, Joint Police Commissioner, on letters mentioning links with Congress recovered from #BhimaKoregaon accused Rona Wilson's house pic.twitter.com/G2YHywmpu0
— ANI (@ANI) June 7, 2018
इसके साथ ही कदम ने बताया कि एल्गार परिषद के आयोजन में कई लोगों की अहम भूमिका थी. मगर इनमे से सभी लोगों का नक्सलियों के साथ संबंध नही हैं
Letter on funding has references to Elgar Parishad. Many orgs were involved in organising Elgar Parishad but not all have links with Maoists. Sudhir Dhawale's name has also appeared: Joint Police Commissioner, on letters recovered from #BhimaKoregaon accused Rona Wilson's house pic.twitter.com/wI5GNcwwDA
— ANI (@ANI) June 7, 2018
बुधवार को हुई थी गिरफ्तार
बता दें पुणे पुलिस ने बुधवार को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में नक्सलियों से कथित तौर पर जुड़ाव के लिए मुंबई, नागपुर और दिल्ली से नामी दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था
पुणे पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को सुबह एक साथ कई छापे के दौरान धावले को मुंबई में उनके घर से गिरफ्तार किया गया, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, एक्टिविस्ट महेश राउत और शोमा सेन को नागपुर से और रोना विल्सन को दिल्ली में मुनिरका स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया.
1 जनवरी को कैसे भड़की थी हिंसा?
धावले एल्गार परिषद के आयोजकों में थे. शनिवारवडा में 31 दिसंबर को भीमा कोरेगांव लड़ाई के 200 साल पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विश्रामबाग थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक कबीर कला मंच के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके कारण जिले के कोरेगांव भीमा में हिंसा हुई.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.