सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग लीडर मनीष चंडेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. चंडेला ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर खुलेआम यह स्वीकार किया कि दिल्ली के रोहिंग्या कैंप में आग उनकी लगाई हुई थी.
भूषण दिल्ली पुलिस से भी नाराज हैं क्योंकि पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. भूषण ने ट्वीट करके कहा है, ‘दिल्ली पुलिस ने कोई केस रजिस्टर नहीं किया है और ना ही कोई कार्रवाई की है. बीजेपी ने भी उस नेता को पार्टी से निकालने का कोई फैसला लिया है.’
My criminal complaint against Manish Chandela of BJYM who proudly boasted on social media that he & his associates burnt down the Rohingya camp. No action yet by @DelhiPolice to register case & arrest him & no action by BJP to remove him from party. State of rule of law under BJP pic.twitter.com/aVd8LDSCUO
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 19, 2018
ट्विटर पर मेसेज डालने के बाद चंडेला को ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत सहित कई समूहों नो फोन कॉल करने लगे थे. इसके बाद चंडेला को अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना पड़ा. भूषण ने अपनी शिकायत में रोहिंग्या कैंप में आग की कुछ तस्वीरें भी लगाई थीं.
15 अप्रैल को चंडेला ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया था, ‘हां हमने किया और हम दोबारा करेंगे.# ROHINGYA QUIT INDIA.’ चंडेला ने यह भी ट्वीट किया कि वेलडन माय हीरो. एक ट्वीट में चंडेला ने यह भी लिखा था, ‘हां, हमने रोहिंग्या के घरों को जलाया है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.