live
S M L

रोहिंग्या कैंप में आग: BJP यूथ लीडर ने ली जिम्मेदारी, प्रशांत भूषण ने किया केस

15 अप्रैल को चंडेला ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया था, हां हमने किया और हम दोबारा करेंगे

Updated On: Apr 22, 2018 10:17 PM IST

FP Staff

0
रोहिंग्या कैंप में आग: BJP यूथ लीडर ने ली जिम्मेदारी, प्रशांत भूषण ने किया केस

सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग लीडर मनीष चंडेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. चंडेला ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर खुलेआम यह स्वीकार किया कि दिल्ली के रोहिंग्या कैंप में आग उनकी लगाई हुई थी.

भूषण दिल्ली पुलिस से भी नाराज हैं क्योंकि पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. भूषण ने ट्वीट करके कहा है, ‘दिल्ली पुलिस ने कोई केस रजिस्टर नहीं किया है और ना ही कोई कार्रवाई की है. बीजेपी ने भी उस नेता को पार्टी से निकालने का कोई फैसला लिया है.’

ट्विटर पर मेसेज डालने के बाद चंडेला को ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत सहित कई समूहों नो फोन कॉल करने लगे थे. इसके बाद चंडेला को अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना पड़ा. भूषण ने अपनी शिकायत में रोहिंग्या कैंप में आग की कुछ तस्वीरें भी लगाई थीं.

15 अप्रैल को चंडेला ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया था, ‘हां  हमने किया और हम दोबारा करेंगे.# ROHINGYA QUIT INDIA.’ चंडेला ने यह भी ट्वीट किया कि वेलडन माय हीरो. एक ट्वीट में चंडेला ने यह भी लिखा था, ‘हां, हमने रोहिंग्या के घरों को जलाया है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi