सोमवार को देश के कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. बंद को कई राजनीति पार्टियों ने समर्थन भी दिया है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित तौर पर ‘कमजोर’ करने की कोशिशों के खिलाफ दलित संगठनों ने यह देशव्यापी बंद बुलाया है.
बंद का असर कई राज्यों में दिख रहा है. पंजाब के अमृतसर में दुकानें बंद हैं और सड़के खाली नजर आ रही हैं. उधर ओडिशा के संबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने विरोध के तहत ट्रेन रोक दीं और पटरी पर जमा हो गए.
Jind: Class 11th student allegedly shot herself with father's revolver yesterday because she was upset over not getting good marks in examinations #Haryana
— ANI (@ANI) April 2, 2018
उधर पंजाब सरकार के अनुरोध पर सीबीएसई ने राज्य में दो अप्रैल को होने वाली 12 वीं और10 वीं की परीक्षाएं रोक दी हैं. बोर्ड ने कहा कि पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा महानिदेशक की ओर से भारत बंद के दौरान कानून और व्यवस्था की समस्याओं और अन्य गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए दो अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने के लिए एक अप्रैल को अनुरोध पत्र मिला था.
सीबीएसई ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को भी बंद रखने का फैसला किया है. रविवार देर रात जारी एक बयानके अनुसार, ‘महानिदेशक(स्कूली शिक्षा) के पत्र को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने पंजाब में दो अप्रैल 2018 को होने वाली12 वीं और 10 वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 2, 2018
बिहार और ओडिशा में कई जगह रेल लाइनों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई. प्रदर्शकारियों के रेल लाइनों पर जमा होने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ
एमपी के ग्वालियर में एक और व्यक्ति के मरने की खबर है, इससे कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.
गृह मंत्रालय का कहना है कि भारत बंद के दौरन जिन राज्यों में हिंसा हुई है, वह उन सभी राज्यों के संपर्क में हैं. एमपी, यूपी, पंजाब ने केंद्र से मदद मांगी है. केंद्र ने भी अपनी तरफ से इन राज्यों में आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) और सेंट्रल पुलिस फोर्स की टुकड़ियां भेजी गई हैं. ये हिंसाग्रस्त राज्यों में हालात सामान्य करने में मदद करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ' आम आदमी पार्टी SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से उत्पन्न हुई स्थिति में SC/ST समाज के आंदोलन के साथ है. केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका के लिए देश के जाने माने वरिष्ठ वकीलों और एक्ट की जरूरत और उसकी मूलभावना को संरक्षित रखा जाए.'
200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और हम उनके खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं. सभी साजिशकर्ताओं और बदमाशों के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है: एसएसपी मंजिल सैनी
#BharatBandh: एसएसपी मेरठ, मंजिल सैनी ने पूर्व बीएसपी विधायक को लेकर कहा है कि इस हिंसा के पीछे वो मुख्य साजिशकर्ता है. हमने उसे हिरासत में ले लिया है
जो लोग हिंसा फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए: मायावती
#BharatBandh मैं एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती हूं. मुझे पता लगा है कि कुछ लोग आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. मैं इसकी निंदा करती हूं. हमारी पार्टी आंदोलन के दौरान हो रही हिंसा में शामिल नहीं है: बीएसपी प्रमख मायावती
भारत बंद: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर किया लाठीचार्ज.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. यहां के हजरतगंज में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा है. मौके पर सुरक्षबल भेजा गया है. खबर है कि आगरा के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है.
यूपी के आजमगढ़ में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की एक बस में आग लगा दी.
यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
आईजी मकरंद देओस्कर ने कहा कि ग्लालियर और मुरैना में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन की आग भड़की. अब तक दो की मौत, एक की हालत गंभीर. भिंड जिले में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी. प्रदर्शन को किसान और मजदूरों ने भी समर्थन दिया.
ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गई जिसमें 19 लोग घायल हैं. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इंटरनेट सेवा मंगलवार शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.
मध्य प्रदेश में विरोध की आग ज्यादा भड़क गई है. अब तक हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई है 15 लोग घायल हैं. ग्लालियर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
(स्रोत-सीएनएन न्यूज18)
मुरैना में प्रदर्शन के दौरान मारे गए शख्स के परिजनों ने डीएम के बंगले का घेराव किया. इंसाफ दिलाने की मांग की.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की गई. फायरिंग सुनते ही लोगों में भगदड़ मच गई.
भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा, कई जगहों पर हमने पुलिस बल तैनात किए हैं. हमारे सीनियर अधिकारी भी क्षेत्रों में तैनात हैं. कानून और व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कुछ बातें काफी दुखद हैं. बीजेपी को इससे निपटना चाहिए अन्यथा 14 अप्रैल को हम उन्हें अंबेडकर की मूर्ति को हाथ नहीं लगाने देंगे.
दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. विरोध प्रदर्शन के कारण कनॉट प्लेस में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.
बंद का असर दिल्ली पर भी देखा जा रहा है. दिल्ली से सटे इलाकों में देहरादून एक्सप्रेस और रांची राजधानी को रोक दिया गया है. सप्तक्रांति एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर और रांची राजधानी एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी जैसी ट्रेनें मेरठ, मोदीनगर में ठहर गई हैं.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, लोग अगर प्रदर्शन करते हैं तो इसे समझना आसान है लेकिन विपक्ष इसमें राजनीति क्यों कर रहा है. कांग्रेस वह पार्टी है जिसने बी आर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया और आज उनके चेले की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली है. हम दलित संगठनों से अपील करते हैं कि वे अपना आंदोलन वापस ले लें.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में विरोध प्रदर्शन तेज. सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक को किया जाम. दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें गाजियाबाद से पहले रोक दी गई हैं.
देहरादून में जो दुकानें बंद नहीं मिली, उसे प्रदर्शनकारियों ने जबरन बंद कराया.
भारत बंद प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना में एक की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कर्फ्यू. सागर में धारा 144 (एकसाथ 4 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक) लागू.