सनसनीखेज भंवरी देवी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया. आरोपी इंदिरा बिश्नोई ने कहा कि भंवरी देवी जिंदा है और बेंगलुरू में रह रही है. इंदिरा बिश्नोई को तीन जून को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था.
इंदिरा के वकील ने उनके दावे का समर्थन किया और कहा कि सीबीआई ने नहर से जो हड्डियां बरामद की थी, वह भंवरी की नहीं थी और फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया था.
बचाव पक्ष के वकील ने कहा, यह कथ्य सीबीआई का है कि भंवरी देवी मर चुकी है और इसका आधार गवाहों के बयान हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने दावा किया था कि नहर में कुछ हड्डियां मिली हैं और वह भी भंवरी के गायब होने के चार महीने बाद.
उन्होंने कहा, हड्डियों की जांच रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ था जिसका मतलब है कि भंवरी जीवित भी हो सकती है. उल्लखनीय है कि इंदिरा विश्नोई करीब पांच साल से फरार थी. सीबीआई को चकमा देने के लिए वो इधर से उधर भाग रहीं थीं. जानकारी के अनुसार, राजस्थान एटीएस की टीम ने दो जून को उन्हें मध्यप्रदेश के देवास में नर्मदा तट से गिरफ्तार किया था.
केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने पीठ को आश्वासन दिया कि सरकार को स्थिति की जानकारी है
ओबामा प्रशासन के 2015 के इस फैसले से अब तक 71, 000 एच-1 बी वीजा धारकों की पत्नियों को फायदा हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत भारतीय हैं
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली इंद्रावती नदी से मुठभेड़ में मारे गए 11 और नक्सलियों के शव मिले हैं
आसाराम पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की से अपने आश्रम में रेप और यौन शोषण का आरोप है. वो पिछले लगभग 5 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है
पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, इनमें भारत-पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है