live
S M L

पद्मावत रिलीज: भंसाली-कालवी साथ देखेंगे फिल्म, तब होगा फैसला

कालवी ने बताया कि भंसाली ने फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है और वे फिल्‍म देखने के लिए तैयार भी हैं, लेकिन उनकी शर्त ये है कि उनकी राय मानी जाए

Updated On: Jan 20, 2018 06:12 PM IST

FP Staff

0
पद्मावत रिलीज: भंसाली-कालवी साथ देखेंगे फिल्म, तब होगा फैसला

फिल्म पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी को फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है. जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कालवी ने बताया कि भंसाली ने फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है और वो फिल्‍म देखने के लिए तैयार भी हैं, लेकिन उनकी शर्त ये है कि उनकी राय मानी जाए. कालवी ने कहा कि यह फिल्‍म कमेटी के उन लोगों को भी दिखाई जाए, जिनको पहले नहीं दिखाई गई है.

करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र कालवी की सिनेमा मालिकों को धमकी दी है, 'वे तय करें कि किसके साथ दिवाली मनाएंगे, या फिर ...'

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत के प्रोड्यूसरों की ओर से डाली गई याचिका पर फैसला दिया था कि पद्मावत फिल्‍म को किसी भी राज्‍य में बैन नहीं किया जाएगा. यह फिल्‍म हर राज्‍य में दिखाई जाएगी. इसके बावजूद करणी सेना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा.

करणी सेना की ओर से 25 जनवरी को भारत बंद करने का एलान किया गया है. वहीं करणी सेना थिएटर मालिकों को भी फिल्‍म न दिखाने की धमकी दे रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi