सभी बहनों के लिए भाई दूज का बराबर महत्व होता है. चाहे उसका भाई अपराधी ही क्यूं ना हो. शनिवार को भाई दूज के मौके पर यूपी के मुरादाबाद जेल के बाहर लंबी लाइन लग गई. इस लाइन में ऐसी बहने खड़ी थीं, जिनके भाई जेल के अंदर विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं.
सभी के हाथों में मिठाई सहित अन्य सामनों के पैकेट दिख रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से इस अवसर पर खास तौर पर जेल गेट के बाहर टेंट लगाए गए. सामान्य कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें बैरकों में जाने दिया गया.
Sisters queue up outside Moradabad district jail to meet their brothers lodged in the prison #BhaiDooj pic.twitter.com/2YJsie47jM
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
इस दिन बहनें अपनी भाइयों के रोली और अक्षत से तिलक करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. रक्षा बंधन की तरह ही भैया दूज का भी अपना ही महत्व है.
भैया दूज के पीछे क्या है कहानी?
यमराज अपनी बहन यमुना से बहुत प्यार करते थे, लेकिन ज्यादा काम होने के कारण अपनी बहन से मिलने नहीं जा पाते.एक दिन यम अपनी बहन की नाराजगी को दूर करने के लिए मिलने चले गए. यमुना अपने भाई को देख खुश हो गईं. भाई के लिए खाना बनाया और आदर सत्कार किया.
बहन का प्यार देखकर यमराज इतने खुश हुए कि उन्होंने यमुना को खूब सारे भेंट दिए. यम जब बहन से मिलने के बाद विदा लेने लगे तो बहन यमुना से कोई भी अपनी इच्छा का वरदान मांगने के लिए कहा.
यमुना ने उनके इस आग्रह को सुन कहा कि अगर आप मुझे वर देना ही चाहते हैं तो यही वर दीजिए कि आज के दिन हर साल आप मेरे यहां आए और मेरा आतिथ्य स्वीकार करेंगे. कहा जाता है इसी के बाद हर साल भैया दूज का त्यौहार मनाया जाता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.