भागलपुर दंगे के आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे और बीजेपी नेता अरिजीत शाश्वत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रविवार को अरिजीत को भागलपुर में एसीजेएम ए के उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
देर रात पटना में सरेंडर करने के बाद अरिजीत चौबे को पुलिस रविवार को भागलपुर लेकर आई है. यहां पहुंचने पर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
#Bhagalpur violence case: Arijit Shashwat sent to 14-day judicial custody, he had surrendered last night. (File Pic) #Bihar pic.twitter.com/3PvDzyueJk
— ANI (@ANI) April 1, 2018
अरिजीत चौबे ने शनिवार आधी रात को पटना के महावीर मंदिर के पास पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
Patna: Arijit Shashwat, son of Union Minister Ashwini Chaubey, surrenders in Bhagalpur violence case #Bihar pic.twitter.com/hmIORr4TVl
— ANI (@ANI) March 31, 2018
सरेंडर से पहले अरिजीत ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. उन्हें राजनीति के तहत इस मामले में फंसाया गया है.
I am going to surrender(in Bhagalpur violence case). We will also approach higher courts. The FIR against me is totally fake: Arijit Shashwat, son of Union Minister Ashwini Chaubey. #Bihar pic.twitter.com/OTcBThhq9p
— ANI (@ANI) March 31, 2018
इससे पहले शनिवार को भागलपुर कोर्ट ने अरिजीत की अग्रिम जमानत (एंटीसिपेटरी बेल) याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया था.
अरिजीत शाश्वत चौबे ने बीजेपी के टिकट पर भागलपुर से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. माना जा रहा है कि उसने बढ़ते राजनीतिक और पुलिस के दबाव के बाद सरेंडर किया है.
अरिजीत पर बीते 17 मार्च को भागलपुर के नाथ नगर में हिंदी नव वर्ष के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा जुलूस के दौरान हिंसा और उपद्रव भड़काने का आरोप है. पुलिस ने इसे लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.
इस घटना के बाद बिहार के अन्य जिलों में भी दोनों समुदायों के बीच हिंसा और आगजनी की वारदातें हुईं थीं. अरिजीत की गिरफ्तारी नहीं होने और सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार को काफी फजीहत का सामना और आलोचना झेलनी पड़ रही थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.