बेंगलुरु की बदनाम बेलंदूर झील में फिर से जगह-जगह पर झाग फैल रहा है. कहीं-कहीं तो यह 10 फीट ऊंचा हो गया है. रातभर लगातार बारिश होने के बाद इससे बना झाग मंगलवार को सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंगों को पार कर के सड़को पर आ गया.
स्थानीय लोगों ने झाग से बने इस पहाड़ की वीडियों बना ली. उनका कहना है कि इस के कारण आस-पास के इलाके में काफी बदबू फैल गई है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि औद्योगिक प्रदूषक और कैमिकल्स झील में पिछले कई वर्षों से छोड़े जा रहे हैं. इसी के चलते झाग की ऐसी दीवार बनना अब आम हो गया है. उनका कहना है अब हर साल ऐसा होने लगा है.
पिछले साल राष्ट्रीय हरित आधिकरण (एनजीटी) का ध्यान भी इस जानलेवा झाग की ओर गया था. एनजीटी ने राज्य सरकार और नगर पालिका के अधिकारियों को समन भेजा था. जिसमें जीवन को प्रभावित करने वाले और कैंसर जैसी बीमारी फैलाने वाले झाग के पैदा होने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था.
बेंगलुरु की बेलंदूर झील पहली बार खबरों में नहीं आई है. इससे पहले भी यह झील प्रदूषण के कारण अक्सर खबरों में रही है. न्यूज18 की खबर के मुताबिक पिछली साल झील में प्रदूषकों से निकलने वाले अत्यधिक गैसीय तत्वों की वजह से आग भी लग गई थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं