live
S M L

Bengal Global Business Summit 2019 LIVE: मुकेश अंबानी ने कहा- दीदी के नेतृत्व में वेस्ट बंगाल 'बेस्ट' बंगाल बना

Bengal Global Business Summit 2019: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया

Updated On: Feb 07, 2019 12:31 PM IST

FP Staff

0
Bengal Global Business Summit 2019 LIVE: मुकेश अंबानी ने कहा- दीदी के नेतृत्व में वेस्ट बंगाल 'बेस्ट' बंगाल बना

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया. वो गुरुवार को समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे. समिट का आयोजन बिश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में किया गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल आज देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कोलकाता उम्मीदों का शहर है. और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल 'वेस्ट बंगाल' से 'बेस्ट बंगाल' बनने की ओर अग्रसर है.

उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले साल भी इसी समिट में अपनी स्पीच में कहा था कि सीएम ममता बनर्जी की लीडरशिप में 'best' Bengal' बन रहा है और ये बात सच साबित हो रही है. बंगाल के बढ़ने से आज पूरा पूर्वी भारत बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि बंगाल की जीडीपी 10 लाख करोड़ के पार हो गई है. कोलकाता सच में 'सिटी ऑफ जॉय' है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi