live
S M L

करोलबाग से 3.25 करोड़ और चंडीगढ़ से 2.18 करोड़ जब्त

ये पैसे मुंबई के किसी हवाला कारोबारी के हैं

Updated On: Dec 14, 2016 12:19 PM IST

FP Staff

0
करोलबाग से 3.25 करोड़ और चंडीगढ़ से 2.18 करोड़ जब्त

नोटबंदी के बाद से अब तक करोड़ों का काला धन जब्त किया जा चुका है और ये सिलसिला लगातार जारी है. अब दिल्ली के करोलबाग के एक होटल से लगभग सवा तीन करोड़ की रकम पुराने नोटों में बरामद हुई है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और इनकम टैक्स अधिकारियों ने करोलबाग के तक्ष इन होटल में छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए हैं.

पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 202 और 206 से मुंबई के अंसारी अबुज़र, फज़ल खान, अंसार अफ्फान और राजस्थान के लादूराम और महावीर खान को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में पता चला है कि ये पैसे मुंबई के किसी हवाला कारोबारी के हैं. इन नोटों को दिल्ली के किसी बैंक से नए नोटों में बदलवाने का प्लान था. पूछताछ के जरिए पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके बाद ये पैसे कहां भेजे जाने थे.

साथ ही ईडी ने बुधवार को चंडीगढ़ से 2.18 करोड़ जब्त किया है. इन नोटों में 17.74 लाख की रकम नए नोटों में और लगभग 52 लाख 100 के नोटों में हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi