live
S M L

बैंक ऑफ इंडिया ने निकाला 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य आवेदक बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल बेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर 20 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Updated On: Apr 18, 2018 09:36 PM IST

FP Staff

0
बैंक ऑफ इंडिया ने निकाला 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

बैंक ऑफ इंडिया ने 158 ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. बैंक ऑफ इंडिया देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक है और इसका मुख्यालय मुंबई में है. इच्छुक और योग्य आवेदक बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल बेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर 20 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये आवेदन 5 मई 2018 तक भरे जा सकते हैं.

आवेदन संबंधी प्रमुख तारीखें और योग्यता की शर्तें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 अप्रैल, 2018 आवेदन करने की अंतिम तारीख- 5 मई, 2018 ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- 10 जून, 2018

आयु सीमा (1 अप्रैल, 2018 को)- 21 से 30 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा में छूट

एससी/एसटी आवेदकों के लिए- 5 साल ओबीसी आवेदकों के लिए- 3 साल दिव्यांगों के लिए- 10 साल पूर्व-सरकारी कर्मचारियों के लिए- 5 साल 1-1-80 से 31-12-89 के बीच जम्मू-कश्मीर के निवासी रहे लोगों के लिए- 5 साल 1984 से सिख दंगों से प्रभावित लोगों के लिए- 5 साल

आवेदन की फीस

सामान्य और ओबीसी आवेदकों के लिए- 600/- SC/ ST/ PWD आवेदकों के लिए- 100/- आवेदन की फीस डेबिट या क्रेडिट या नेट बैंकिग द्वारा भरी जा सकती है.

इस तरह करें आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिसियल बेबसाइट bankofindia.co.in पर लॉगइन करें. करेंट ओपनिंग पर क्लिक करें. आवेदन की शर्तों को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें. नए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन करने पर आवेदक के मेल और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करके अप्लीकेशन फॉर्म भरें. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके आवेदन सबमिट करें. अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi