live
S M L

पुद्दुचेरी: 1 मार्च से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगेगी रोक

इससे पहले बिहार राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी प्लास्टिक पर बैन लगाया जा चुका है

Updated On: Jan 13, 2019 05:23 PM IST

FP Staff

0
पुद्दुचेरी: 1 मार्च से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगेगी रोक

पुद्दुचेरी में प्लास्टिक बैग पर बैन लगने वाला है. ये बैन 1 मार्च 2019 से लगेगा. इसकी जानकरी देते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि पुद्दुचेरी सरकार ने 1 मार्च से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगाने का फैसला किया है.

इन राज्यों में भी लग चुका है प्लास्टिक पर बैन

इससे पहले बिहार राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी प्लास्टिक पर बैन लगाया जा चुका है. बिहार में 25 अक्टूबर और ग्रामीण इलाकों में 25 नवंबर 2018 से प्लास्टिक बैग को बैन कर दिया गया था.

वहीं उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई 2018 से प्लास्टिक बैग को बैन कर दिया गया था. इसके साथ नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाने का ऐलान भी किया गया था.  इसके अलावा महाराष्ट्र में भी 23 जून से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था. महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में बीते 23 मार्च को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि एक बार इस्तेमाल होने वाली थैली, चम्मच, प्लेट, थर्मोकोल से बनी वस्तुओं समेत सभी तरह की प्लास्टिक के निर्माण, प्रयोग, बिक्री, परिवहन और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi