मंगलवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में 58 वर्षीय आध्यात्मिक गुरू बालासाईं बाबा की मौत हो गई है. सोमवार की रात बालासाईं के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कार्डिक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि बालासाईं का असली नाम बाला राजू था. 14 जनवरी 1960 को करनूल में जन्म लेने वाले बालासाईं के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी अनुयायी हैं. बालासाईं ने मेडिसिन, फिलॉसोफी और कानून की पढ़ाई की है.
#Balasaibaba passed away in a private hospital in #Hyderabad on Tuesday. The 58-year-old spiritual leader suffered a cardiac arrest in his ashram in #Domalguda area on Monday.https://t.co/x09doVRred
— Firstpost (@firstpost) November 28, 2018
बालासाईं की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके आश्रम को बंद कर दिया गया है. जैसे ही बालासाईं की मौत की सूचना श्री बालासाईं बाबा सेंट्रल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रामाराव को मिली वैसे ही वह हैदराबाद पहुंच गए हैं.
इसी के साथ करनूल स्थित बालासाईं के आश्रम में भक्तों के आवागमन को भी रोक दिया गया है. गौरतलब है कि यहां बालासाईं महीने में 15 दिन अपने श्रद्धालुओं से मुलाकात करते थे. बालासाईं बाबा का अंतिम संस्कार करनूल जिले के बालासाईं अंतरराष्ट्रीय स्कूल में की जाएंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.