live
S M L

बाल ठाकरे की जयंती पर कलाकार ने इस अनोखे अंदाज में किया उन्हें याद

चेतन राउत ने बाल ठाकरे के रुद्राक्ष के प्रति विशेष लगाव को ध्यान में रखते हुए 33 हजार रुद्राक्षों से उनकी पोर्ट्रेट बनाई है. 8X8 आकार की इस आदमकद तस्वीर को शिवसेना भवन के बाहरी हिस्से में लगाया गया है

Updated On: Jan 23, 2019 10:19 AM IST

FP Staff

0
बाल ठाकरे की जयंती पर कलाकार ने इस अनोखे अंदाज में किया उन्हें याद

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की आज यानी बुधवार को तिरानवेवीं (93) जयंती है. इस अवसर पर हर शिवसैनिक उन्हें नमन और याद कर रहा है. मुंबई के एक कलाकार चेतन राउत ने बाला साहब को अनूठी श्रद्धांजलि दी है.

चेतन ने 33 हजार रुद्राक्षों से बाला साहब की पोर्ट्रेट (आदमकद तस्वीर) बनाई है. आठ गुना आठ (8X8) आकार के इस पोर्ट्रेट को शिवसेना भवन के बाहरी हिस्से में लगाया गया है.

चेतन ने बताया कि बाल ठाकरे को रुद्राक्ष से विशेष आकर्षण था. इसलिए उसने सोचा कि वो रुद्राक्षों से उनकी पोर्ट्रेट बनाए. उसने कहा कि वो 33 हजार रुद्राक्ष से उनकी तस्वीर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता था.

बता दें कि बाला ठाकरे के जीवन पर आधारित बायोपिक भी बनी है. 'ठाकरे' नाम की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने उनकी भूमिका निभाई है जबकि उनकी पत्नी मीनाताई के किरदार में अमृता राव हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi