शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की आज यानी बुधवार को तिरानवेवीं (93) जयंती है. इस अवसर पर हर शिवसैनिक उन्हें नमन और याद कर रहा है. मुंबई के एक कलाकार चेतन राउत ने बाला साहब को अनूठी श्रद्धांजलि दी है.
चेतन ने 33 हजार रुद्राक्षों से बाला साहब की पोर्ट्रेट (आदमकद तस्वीर) बनाई है. आठ गुना आठ (8X8) आकार के इस पोर्ट्रेट को शिवसेना भवन के बाहरी हिस्से में लगाया गया है.
Maharashtra: Artist puts up a portrait of Balasaheb Thackeray in front of Shiv Sena Bhavan, Mumbai on the occasion of his birth anniversary. The portrait is made up of 33,000 Rudrakshas. pic.twitter.com/PMhuHS2i75
— ANI (@ANI) January 23, 2019
चेतन ने बताया कि बाल ठाकरे को रुद्राक्ष से विशेष आकर्षण था. इसलिए उसने सोचा कि वो रुद्राक्षों से उनकी पोर्ट्रेट बनाए. उसने कहा कि वो 33 हजार रुद्राक्ष से उनकी तस्वीर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता था.
Mumbai-based artist Chetan Raut: Balasaheb Thackeray had a special relationship with rudraksha, so I wanted this portrait to be made of it. It is an 8x8 feet portrait and is made up of 33,000 rudrakshas, I tried to make it a world record. pic.twitter.com/eguIawxCZK
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बता दें कि बाला ठाकरे के जीवन पर आधारित बायोपिक भी बनी है. 'ठाकरे' नाम की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने उनकी भूमिका निभाई है जबकि उनकी पत्नी मीनाताई के किरदार में अमृता राव हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.