live
S M L

राम मंदिर धर्म सभा: जब राम के नाम से गूंज उठी अयोध्या की हर गली

देश | FP Staff | Nov 26, 2018 11:52 AM IST
X
1/ 6
राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को अयोध्या और पुणे में धर्म सभा का आयोजन हुआ. अयोध्या में विश्व हिंदु परिषद और पुणे में आरएसएस ने धर्म सभा आयोजित की थी (फोटो: पीटीआई)

राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को अयोध्या और पुणे में धर्म सभा का आयोजन हुआ. अयोध्या में विश्व हिंदु परिषद और पुणे में आरएसएस ने धर्म सभा आयोजित की थी (फोटो: पीटीआई)

X
2/ 6
अयोध्य में अयोजित हुई धर्म सभा में 50 से 60 लोगों ने संबोधन किया. इस दौरान अयोध्या की हर गली जय श्रीराम के नारों से गूंज रही थी (फोटो: पीटीआई)

अयोध्य में अयोजित हुई धर्म सभा में 50 से 60 लोगों ने संबोधन किया. इस दौरान अयोध्या की हर गली जय श्रीराम के नारों से गूंज रही थी (फोटो: पीटीआई)

X
3/ 6
वीएचपी की 'धर्म सभा' को देखते हुए अयोध्या को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया और चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए (फोटो: पीटीआई)

वीएचपी की 'धर्म सभा' को देखते हुए अयोध्या को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया और चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए (फोटो: पीटीआई)

X
4/ 6
वहीं पुणे में आयोजित धर्म सभा के दौरान राम भक्तों और कार सेवकों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत न कहा कि पूरा देश राम मंदिर पर एक साथ खड़े हो. राम मंदिर के लिए जनता सरकार पर दबाव बनाए, जनहित के मामले टालते रहने का क्या मतलब है? (फोटो: पीटीआई)

वहीं पुणे में आयोजित धर्म सभा के दौरान राम भक्तों और कार सेवकों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत न कहा कि पूरा देश राम मंदिर पर एक साथ खड़े हो. राम मंदिर के लिए जनता सरकार पर दबाव बनाए, जनहित के मामले टालते रहने का क्या मतलब है? (फोटो: पीटीआई)

X
5/ 6
मोहन भागवत ने कहा कि 80 के दशक से जो प्रयास करने वाले लोग है उन्‍हीं के हाथ से मंदिर बनना चाहिए. राम मंदिर बनने के लिए समस्त समाज को हम इकट्ठा करेंगे (फोटो: पीटीआई)

मोहन भागवत ने कहा कि 80 के दशक से जो प्रयास करने वाले लोग है उन्‍हीं के हाथ से मंदिर बनना चाहिए. राम मंदिर बनने के लिए समस्त समाज को हम इकट्ठा करेंगे (फोटो: पीटीआई)

X
6/ 6
  राम मंदिर के निर्माण लिए आयोजित हुई धर्म सभा में राम भक्तों की भीड़ देखने लायक थी. राम मंदिर निर्माण के संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए राम भक्तों मे जय श्री राम की रिंगटोन भी अपने मोबाइल में लगा ली (फोटो: पीटीआई)

राम मंदिर के निर्माण लिए आयोजित हुई धर्म सभा में राम भक्तों की भीड़ देखने लायक थी. राम मंदिर निर्माण के संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए राम भक्तों मे जय श्री राम की रिंगटोन भी अपने मोबाइल में लगा ली (फोटो: पीटीआई)

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी