मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि इस मामले की सुनवाई को 2019 लोकसभा चुनावों तक स्थगित किया जाए. पहले तो इस मसले पर बीजेपी ने उन पर हमला बोला लेकिन अब वो चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ही अब उनके इस दलील से किनारा कर लिया है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य और बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार हाजी महबूब ने सिब्बल के बयान को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि हां, कपिल सिब्बल हमारे वकील हैं लेकिन वो एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में उनका बयान गलत था. हम इस मामले में जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं.
Yes Kapil Sibal is our lawyer but he is also related to a political party, his statement in SC yesterday was wrong, we want a solution to the issue at the earliest: Haji Mehboob,Sunni Waqf Board #Ayodhya pic.twitter.com/CMN8MXr5ta
— ANI (@ANI) December 6, 2017
उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को लंबे समय से लड़ रहे हैं. हम कोर्ट से इसका जल्दी समाधान चाहते हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनके इस दलील से सहमत नहीं हूं कि 2019 तक सुनवाई टाल दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के लिए संसद में कानून लाने से पीएम मोदी को बचना चाहिए. उनका कहना था कि मुस्लिम पक्ष ने मामले को जीत लिया है. इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए विवादित भूमि को सौंपने का कोई विचार नहीं होना चाहिए.
We have got nothing to do with his statement as we are not connected to any political party or do politics. Every Hindu and Muslim of the country wants a solution to the issue soon: Haji Mehboob,Sunni Waqf Board on Kapil Sibal #Ayodhya pic.twitter.com/AxWFB3mAoS
— ANI (@ANI) December 6, 2017
कपिल सिब्बल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई इस दलील के बाद केंद्रीय मंत्री और भगवान राम के वकील रह चुके रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वकील के तौर पर वो दलील पेश कर सकते हैं लेकिन उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि वो देश के पूर्व कानून मंत्री भी हैं. उन्होंने पूछा कि वो ऐसा क्यों चाहते हैं कि मामले की सुनवाई 2019 में हो. उनका यह बयान कई मामलों में गैर जिम्मेदाराना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.