सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा है कि वह अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान किसी तरह के राजनीतिक या धार्मिक तर्कों को नहीं सुनेंगे. गुरूवार को इस मामले की सुनवाई शुरू की. मामले की अगली सुनवाई अब 14 मार्च को होने जा रही है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि गरीब नागरिक न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस मामले में 700 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी है. 'कुछ घंटों लगा कर सभी इन मामलों को निपटाया जा सकता है. बहस के दौरान गीता और रामायण सहित 87 अन्य साक्षों को पेश किया गया. लेकिन अधूरे दस्तावेज के कारण सुनवाई आगे टल गई.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की याचिका को खारिज कर दिया. बोर्ड का कहना था कि लोकसभा चुनाव के बाद इस मामले का निपटारा होना चाहिए. याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, राजीव धवन और दुष्यंत दवे उपस्थित थे. वो ये भी चाहते थे कि पांच जजों की बेंच मामले की सुनवाई करे.
हरीश साल्वे के मुताबिक कोर्ट के लिए सिर्फ यह एक मामला है
कपिल सिब्बल ने कहा था कि इस फैसले का असर आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान देश की राजनीति पर पड़ सकता है. वही दूसरी तरफ के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि कोर्ट के लिए यह सिर्फ केवल एक मामला है. इसके अलावा कुछ नहीं.
इधर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मामले को सुलझाने के लिए एकबार फिर आगे आए हैं. गुरूवार को उन्होंने बेंगलुरू में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की.
#Karnataka: Sri Sri Ravi Shankar met Muslim clerics, including Maulana Syed Salman Husain Nadvi & Zufar Faruqui, in Bengaluru on Ayodhya issue. pic.twitter.com/ik7Pl09yaf
— ANI (@ANI) February 8, 2018
इस मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगली सुनवाई के बाद शायद सुप्रीम कोर्ट डे-टू-डे सुनवाई प्रक्रिया की तरफ जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.