live
S M L

राम मंदिर से पहले भी कई मुद्दों में मध्यस्थता कर चुके हैं श्रीराम पंचू

Updated On: Mar 08, 2019 04:34 PM IST

FP Staff

0
राम मंदिर से पहले भी कई मुद्दों में मध्यस्थता कर चुके हैं श्रीराम पंचू

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्‍या मामले में मध्‍यस्‍थता के आदेश दिए हैं. इसके लिए पैनल गठित करने का भी आदेश है. मध्‍यस्‍थता पैनल में तीन सदस्‍य शामिल होंगे. जिसमें श्री श्री रविशंकर, श्रीराम पंचू और कलिफुल्‍लाह शामिल किए गए हैं. कलिफुल्लाह मध्‍यस्‍थता बोर्ड के अध्‍यक्ष होंगे. चार हफ्ते में मध्यस्थता पैनल गठित कर, आठ हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. आइए जानते हैं कौन हैं श्रीराम पंचू.

-अयोध्‍या मामले में मध्‍यस्‍थता पैनल के तीन सदस्यों में शुमार श्रीराम पंचू वरिष्ठ वकील हैं. -उन्हें बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 'इंडिया डे' अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. -पंचू पहले भी कई मुद्दों में मध्यस्थता मध्यस्थता के लिए जाने जाते रहे हैं.

पंचू ने कब और कहां निभाई मध्यस्थ की भूमिका

-पंचू मध्यस्थता पर दो किताबें लिख चुके हैं.

-पंचू को असम और नगालैंड के बीच 500 स्क्वैयर फीट से जुड़े विवाद की मध्यस्थता की जिम्मेदारी मिल चुकी है.

-मुंबई में पारसी कम्युनिटी के पब्लिक डिस्प्युट सहित कई केस में मध्यस्थता की जिम्मेदारी भी मिल चुकी है.

-इन्होंने कई इंटरनेशनल कॉमर्शियल डिस्प्युट में भी मध्यस्थता की जिम्मेदारी निभाई है.

-पंचू देश के कई जटिल केसों में मध्यस्थता कर चुके हैं, जिसमें कॉमर्शियल, कॉर्पेरेट और कॉन्ट्रेक्चुअल विवाद शामिल हैं.

-पंचू ने 2005 में भारत के पहला कोर्ट-एनेक्स मध्यस्थता केंद्र स्थापित किया.

( न्यूज़ 18 से साभार )

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi