एक ऑटोरिक्शा चालक ने 3.8 लाख रुपए से भरा एक बैग पुलिस को सौंप दिया जो बीते गुरुवार को एक यात्री ने उसके ऑटो में छोड़ दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह यात्री गाड़ी खरीदने जा रहा था जब वह ऑटो में पैसों से भरा अपना बैग भूल गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सिटी पुलिस कमिश्नर ए के विश्वनाथन ने ऑटो रिक्शा चालक पार्थिबन की काफी तारीफ की और उसे पुरस्कार दिया. यह ऑटो ड्राइवर कैश से भरा बैग लेकर कोयाबेडू सीएमबीटी पुलिस स्टेशन पहुंचा था.
तूतीकोरिन के रहने वाले 27 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बीते बुधवार शाम को चिन्मय नगर के एक दोस्त के साथ ऑटोरिक्शा लिया था. जब वह कोयाबेडू में रोहिणी थिएटर के नजदीक एक ऑटोमोबाइल शोरूम के पास पहुंचा तो ऑटोरिक्शा से उतरते वक्त अपना लैपटॉप बैग लेना भूल गया. यात्रियों को उतारने के बाद, पार्थिबन ने कुछ दूरी पर जाकर पीछे की सीट पर बैग देखा. उसने वह बैग खोला और देखा कि उसमें काफी सारा कैश है.
पार्थिबन ने पुलिस को बताया कि वह दोबारा उस जगह पर गया जहां उसने उन दोनों युवकों को उतारा था. उसने उस इलाके के आसपास उन्हें ढूंढा भी लेकिन वह लोग नहीं मिले. इसके बाद वह बैग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. इसी बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने बैग के खोने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई. उसके दावे की पुष्टि करने के बाद पुलिस अजहरुद्दीन को पैसे सौंप दिए. पुलिस के साथ साथ अजहरुद्दीन ने भी ऑटोरिक्शा चालक की ईमानदारी के लिए उसे पुरस्कृत किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.