कर्नाटक में शुक्रवार सुबह औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतरें हैं. इस बात की जानकारी दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने दी.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन सिंकदराबाद मंडल में पर्ली विकाराबाद खंड में कर्नाटक के कलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई थी.
Aurangabad- Hyderabad passenger train derailed between Khalgapur and Bhalki stations in Karnataka. No injuries or casualties reported pic.twitter.com/TFvuRrf5CE
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
हैल्पलाइन नंबर
हैदराबाद- 040-23200865 पर्ली- 02446-223540 विकाराबाद- 08416-252013 बिदार- 08482-226329
एससीआर के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव हालात पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं. कुमार ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग करने के बाद शेष ट्रेन आठ डिब्बों के साथ कलगापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई.
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा है.
इन ट्रेनों पर पड़ा है असर
- ट्रेन संख्या 57547 हैदराबाद-पूर्णा यात्री गाड़ी रद्द. - ट्रेन संख्या 57549 हैदराबाद औरंगाबाद पैसेंजर ट्रेन बीदर-औरंगाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द. - ट्रेन संख्या 17205 साईनगर शिरडी से काकीनाडा पोर्ट जाने वाली ट्रेन का रूट बदला गया. - ट्रेन संख्या 16593 नांदेड़-बेंगलूरू एक्सप्रेस का रूट बदला गया. - ट्रेन संख्या 57548 पूर्णा-हैदराबाद पैसेंजर का रूट बदला गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.