अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट से कहा है कि इटली के कोर्ट में जमा किए गए सारे दस्तावेज नकली हैं, इसे साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. हमारा जांच सफल हुआ. हमने जांच की है कि कैसे कैश हवाला कई बैंक खातों के माध्यम से सर्कुलेट किया गया है.
Enforcement Directorate (ED) in court: All the documents submitted in the Italian court were false, we have evidence for it. Probe has been fruitful. We have investigated how cash hawala circulated through multiple bank accounts. #AgustaWestland pic.twitter.com/1pbVWP7bLD
— ANI (@ANI) January 5, 2019
वहीं कोर्ट ने इस मामले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को 26 फरवरी तक तिहाड़ जेल भेज दिया है. कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए ईडी ने कहा की उसे डिफेन्स डील में हवाला के जरिए पैसे की जांच करनी है. उन्हें मिशेल के कई बैंक एकाउंट का कुछ पता चला है, जिसकी जांच की जानी है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष जज अरविंद कुमार ने पहले ईडी को कोर्ट रूम के अंदर ही मिशेल से 15 मिनट तक पूछताछ की इजाजत दी थी. इसके बाद एजेंसी ने मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की.
ईडी ने कोर्ट को बताया, 'हमने मिशेल को अरेस्ट मेमो दे दिया है. अरेस्ट के ग्राउंड भी बता दिया है. हम मिशेल को अरेस्ट करना चाहते हैं. हमें 30 मिलियन की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करनी है. मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से 6 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी गई है, उसकी जांच करनी है. पैसा हवाला के जरिए भारत मे लाया गया उसकी भी जांच करनी है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.