live
S M L

सुंजवान आर्मी कैंप आतंकी हमला: 3 जैश आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

हमले में दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, जबकि एक कर्नल रैंक के अफसर, पांच महिलाएं और एक बच्चे समेत 9 लोग घायल हो गए

| February 11, 2018, 09:20 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Feb 10, 2018

  • 22:14(IST)

    जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने अस्पताल का दौरा करके घायल सैनिकों का हालचाल लिया

  • 22:13(IST)

    सुंजवान कैंप के पास सेना के हथियार बंद वाहनों को तैनात किया गया है

  • 22:11(IST)

    स्थानीय लोगों ने सुंजवान आर्मी कैंप के जवानों की मदद की, उन्हें खाना और पानी देकर उनकी मदद की

  • 20:43(IST)

    सेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह साबित हो गया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. सेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस हमले में शहीद जेसीओ और एनसीओ दोनों जम्मू-कश्मीर के निवासी थे और 9 अन्य जवान भी इस हमले में घायल हुए हैं. इसमें से दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं. यह ऑपरेशन तब तक चलेगा जब तक सभी आतंकी पकड़े या मारे नहीं जाते हैं.

  • 20:38(IST)

    सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने हथियारों से लैस दो आतंकियों को अब तक चले ऑपरेशन में मार गिराया है. प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने लड़ाई के दौरान इस्तेमाल की जानी वाली वर्दी पहन रखी थी, उनके पास एके56 राइफल भी थे और भारी मात्रा में गोलाबारुद और हैंड ग्रैनेड भी थे.

  • 19:15(IST)

    अब तक 2 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सेना ने मार गिराए हैं: न्यूज़18 

  • 19:10(IST)

    आतंकी हमले के बाद सुंजवान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • 19:01(IST)

    जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उच्चस्तरीय सुरक्षा मीटिंग की है, इस मीटिंग में J&K पुलिस, डीजीपी एसपी वेद और अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे.

  • 17:58(IST)

    इस ऑपरेशन में एक और जवान घायल हुआ है.

  • 17:57(IST)

    ऑपरेशन चला रही आर्मी को बड़ी कामयाबी लगी है. 19 फ्लैट रिकवर करने के बाद सेना ने 2 आतंकियों में से एक को मार गिराया है.

  • 17:42(IST)

    एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शनिवार को ही पाकिस्तान ने पुंछ के करमरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. 

  • 17:06(IST)

    राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बारामुला जिले में चेकप्वॉइंट्स पर पुलिस कड़ी जांच कर रही है.

  • 16:58(IST)

    दूसरी ओर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय से शहीद सैनिकों के बच्चों का एजुकेशन फी कैप हटाने की मांग की है.

  • 16:42(IST)

    एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आतंकियों के कब्जे में रहे 26 फ्लैट्स में से 19 फ्लैट्स को खाली करा लिया गया है. एक भी होस्टेज आतंकियों के कब्जे में नहीं है. ऑपरेशन जारी है.

  • 15:43(IST)

    आर्मी ने स्पष्ट किया है कि इस आतंकी हमले में 1 जवान शहीद और 6 लोग घायल हुए हैं.

  • 15:07(IST)

    अधिकारियों ने जम्मू शहर में सुंजवान कैंप के आसपास स्थित सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आतंकी हमले को देखते हुए हमने सुंजवान इलाके में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है.'

  • 15:00(IST)

    खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरु की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी. अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी.

    इससे पहले 2003 में भी आतंकियों ने सुंजवान कैंप को निशाना बताया था. तब उस हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 7 अन्य घायल हुए थे.

  • 14:59(IST)

    गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के डीजी से बातचीत की है. गृह मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है.

  • 13:24(IST)

    वहीं, फारूख़ अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है, जब ऐसी कोई घटना न होती हो. सारे आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं. अगर पाकिस्तान को भारत से अच्छे संबंध चाहिए तो उन्हें आंतक पर रोक लगानी होगी वर्ना इसके बुरे नतीजे होंगे. मुझे ये कहते हुए दुख है कि अगर ऐसा नहीं रुका तो भारत को युद्ध के लिए मजबूर होना होगा.

  • 13:19(IST)

    गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वो इस पूरे मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि सेना का ऑपरेशन अभी जारी है. लेकिन उन्होंने कहा कि सेना के जवान अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और वो आपका मस्तक झुकने नहीं देंगे.

  • 13:10(IST)

    गुप्ता ने इलाके में ड्रग माफिया होने और ड्रग का कारोबार होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पैसों के लिए इन लोगों को इलाके में रहने की जगह दे दी है. सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए.

  • 13:07(IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कविंद्र गुप्ता ने इस हमले में रोहिंग्या मुसलमानों का हाथ होने की बात की है. उन्होंने कहा है, 'मैं उसी विधानसभा क्षेत्र में रहता हूं. मेरे पास ऐसी शिकायतें आई हैं और सरकार ने भी स्वीकार किया है कि इस इलाके में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है और वो सुरक्षा के लिए खतरा हैं.'

  • 11:41(IST)

    जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले के 6 घंटे बाद ट्वीट कर दुख जताया है.

  • 11:31(IST)

    सेना हाईवे पर कड़ी सुरक्षा बरत रही है. सुंजुवां जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित है.

  • 11:26(IST)

    सुंजुवां कैंप पर एंटी फिदायीन स्क्वाड की तैनाती की गई है.

  • 11:25(IST)

    उधमपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुंजुवां में कमांडो ऑपरेशन की तैयारी हो रही है. फोर्स को उधमपुर और सरसवा से बुलाया गया है. 

  • 11:15(IST)

    वायुसेना भी सेना के ऑपरेशन में जुट गई है. उधमपुर से आईएएफ पैरा कमांडोज को एयरलिफ्ट कर सुंजवान भेजा जा रहा है. एक दूसरा एयरक्राफ्ट सरसावा से भी कमांडोज को लेने के लिए भेजा गया है.

  • 11:02(IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हमले पर काफी हंगामा किया, जिसके बाद विधानसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

  • 10:38(IST)

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने हमले पर पाकिस्तान-विरोधी नारे लगाए. 

  • 10:31(IST)

    आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन 5 घंटों से जारी है, सेना ने 2 आतंकियों को एक फैमिली क्वार्टर में घेर रखा है.

सुंजवान आर्मी कैंप आतंकी हमला: 3 जैश आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवान में स्थित सेना के एक शिविर पर शनिवार तड़के आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, जबकि एक कर्नल रैंक के अफसर, पांच महिलाएं और एक बच्चे समेत 9 लोग घायल हो गए. इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को सुरक्षाबल ने मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन दूसरे दिन भी भी जारी है.

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात शहर के बाहरी इलाके में चेन्नी के पास स्थित सेना के सुंजवान शिविर के पिछले हिस्से से आतंकवादी वहां दाखिल हुए.

खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरु की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी. अफजल गुरु को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं. आतंकवादियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है. हालांकि उन्हें अलग-थलग किया जा चुका है.

ऐसा माना जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. हालांकि किसी संगठन ने फिलहाल इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

जम्मू के पुलिस आईजी एसडी सिंह जांवाल ने बताया, तड़के 4:55 बजे संतरी ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं. इसी दौरान संतरी के बंकर पर आतंकियों ने फायरिंग कर दिया, तो उन्होंने इसका जवाब दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आतंकियों की संख्या पता नहीं, उन्हें एक फैमिली क्वार्टर में घेर लिया गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi