live
S M L

बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी दफ्तर पर हमला

चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के गिरफ्तारी के बाद उपजे तनाव को इस हमले की वजह माना जा रहा है.

Updated On: Jan 03, 2017 06:00 PM IST

FP Staff

0
बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी दफ्तर पर हमला

मंगलवार को भीड़ ने कोलकाता में बीजेपी के दफ्तर पर हमला कर दिया. बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली ने न्यूज़18 इंडिया को कहा कि यह हमला टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह हमला ममता बनर्जी के बयान के बाद किया गया है.

रूपा गांगुली ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने ईंट से हमला किया जिसकी वजह से बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के गिरफ्तारी के बाद उपजे तनाव को इस हमले की वजह माना जा रहा है.

इससे पहले सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में कल ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया है.

इससे पहले चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद तापस पाल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

ममता बनर्जी ने चिटफंड मामले में अपने सांसदों की गिरफ्तारी को बदले की कारवाई से प्रेरित बताया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi