live
S M L

एटीएम 'पूजा' से होगी कैश की किल्लत दूर !

कैश की कमी झेल रहे 50 लोगों ने एसबीआई के एटीएम मशीन की पूजा की.

Updated On: Dec 04, 2016 07:28 PM IST

IANS

0
एटीएम 'पूजा' से होगी कैश की किल्लत दूर !

दिल्ली समेत पूरे देश में कैश की किल्लत बनी हुई है. पूर्वी दिल्ली के रहने वाले लोगों ने बैंकों और एटीएम के बाहर 'नो कैश' लिखे मैसेज से निराश होकर रविवार को एटीएम 'पूजा' शुरू की.

इसमें एटीएम से कैश निकलने के लिए प्रार्थना की गई. इस खास पूजा का आयोजन पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में किया गया.

कैश के लिए एटीएम की पूजा-अर्चना

पूजा में 50 से ज्यादा स्थानीय लोग एसबीआई के एटीएम पर जमा हुए और उन्होंने उसकी पूजा की.

इलाके के एक रहनेवाले, भोला ने आईएएनएस से कहा, ‘नोटबंदी के बाद से ही एसबीआई के एटीएम से कैश नहीं मिल रही हैं. इसलिए हमने यह पूजा की ताकि हमें कुछ कैश मिल सके.‘

30 साल के एक शख्स ने कहा, ‘सरकार के नोटबंदी किए जाने के बाद से हमने जगतपुरी इलाके में लोगों की समस्याओं को बताने के लिए ये कदम उठाया.’

कैश देने वाले एटीएम तलाश करते दिखते हैं

पुनीत तिवारी ने आईएएनएस से कहा, "इससे पहले हम बुजुर्गो और जोड़ों को सुबह और शाम टहलने जाते हुए देखते थे, लेकिन आजकल जोड़े अपने वाहनों से सड़कों पर एटीएम तलाश करते दिखाई देते हैं."

सरकार ने आठ नवंबर को काले धन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे.

लोग बैंकों की शाखाओं और एटीएम और डाकघरों पर कैश निकालने के लिए कतार लगा रहे हैं.

तीन हफ्तों से ज्यादा समय बीतने के बाद भी कैश की कमी बनी हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi