पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वाजपेयी खराब स्वास्थ्य की वजह से करीब पिछले दो महीने से यहां पर भर्ती थे. वाजपेयी की हालत बीते बुधवार से नाजुक बताई जा रही थी. उन्हें करीब दो दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.
पिछले एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स गए थे. वह करीब 7.15 बजे एम्स पहुंचे और 50 मिनट वहां रुके. पीएम के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी वहां पहुंचे. 93 वर्षीय वाजपेयी शुगर से पीड़ित थे और उनकी एक ही किडनी काम करती थी.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
Aug 17, 2018
अटल बिहारी वाजपेयी को मुखाग्नि दी गई. बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी अटल जी को मुखाग्नि.
अंतिम संस्कार अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य कर रही हैं.
वाजपेयी को चिता पर लेटाया गया. सारी रस्में नमिता कर रही हैं. वह उनकी दत्तक पुत्री हैं. राजकीय सम्मान के साथ अटल जी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान किया गया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
हम यहां आपके दुःख को साझा कर रहे हैं और पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान सरकार की ओर से हम शोक व्यक्त करते हैं: पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर
स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम सैल्यूट दिया गया.
भूटान नरेश भी अटल जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्मृति स्थल पहुंचे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. निर्मला सीतारमण और सुमित्रा महाजन ने भी श्रद्धांजलि दी
कवि, राजनेता, दूरदर्शी, अटल जी ने भारत की राजनीति पर अपनी छाप छोड़ी है. उनका नाम भारत-फ्रांस दोस्ती से जुड़ा हुआ है, जिसे उन्होंने रणनीतिक साझेदारी शुरू करके आकार दिया जो 1998 से हमारे दोनों देशों को एकजुट कर चुका है: अटल जी पर फ्रांस का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अशोक गहलोत और राज बब्बर भी अंतिम संस्कार के लिए स्मृति स्थल पहुंचे.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल पहुंच गया है. राहुल गांधी और मनमोहन सिंह भी स्मृति स्थल पर मौजूद हैं. स्मृति स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति स्थल पहुंच चुके हैं. यहां अटल जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन में ब्रिटेन का झंडा (यूनियन जैक) अटल जी के सम्मान में आधा झुकाया.
पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 4:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर आईटीओ, दिल्ली गेट, शांति वन चौक होते हुए स्मृति स्थल लाया जा रहा है.
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई दिल्ली पहुंच गए हैं. करजई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ शामिल है. दीनदयाल मार्ग से होते हुए उनका पार्थिव शरीर स्मृति स्थल ले जाया जा रहा है. पाथिव शरीर के वाहन के पीछे-पीछे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं.
अटल जी की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी और अमित शाह पैदल शामिल हुए हैं. यह दूरी करीब 4 किलोमीटर की है.
पार्थिव शरीर ले जा रहे ट्रक के पीछे चल रहे हैं पीएम मोदी. प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हैं. अटल जी के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा है
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए हैं.
बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल तक अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकलेगी
स्मृति स्थल में वाजपेयी का स्मारक बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन दी गई है. फिलहाल राष्ट्रीय स्मृति में जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
अटल जी की अंतिम यात्रा शुरू, बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल तक निकलेगी अंतिम यात्रा.
पाकिस्तान के प्रतिनिधी भी अटली जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनका अंतिम संस्कार शाम करीब 4.30 बजे स्मृति स्थल पर किया जाएगा.