live
S M L

इन चार तरीकों से चेक करें NRC डेटा में अपना नाम

आप घर बैठे अपने मोबाइल से इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए ARN टाइप कीजिए और इसे 9765556555 नंबर पर भेज दीजिए

Updated On: Jan 01, 2018 01:01 PM IST

FP Staff

0
इन चार तरीकों से चेक करें NRC डेटा में अपना नाम

असम सरकार ने रविवार को आखिरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया. इस ड्राफ्ट में 1.9 करोड़ लोगों को ही भारत का वैध नागरिक माना गया है. जबकि, कुल 3.29 करोड़ लोगों ने अप्लाई किया था.

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि इस लिस्ट में नाम है या नहीं, तो हम बता रहे हैं कैसे जान सकते हैं. इन चार तरीकों पर अमल करके आप आसानी से यह जानकारी जुटा सकते हैं.

पहला तरीका

सबसे पहले अाप अपने एनआरसी सेवा केंद्र जा सकते हैं. यह एक जनवरी से 30 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा. किसी भी कार्यदिवस यानी ऑफिस डे में जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

दूसरा तरीका

आप www.nrcassa.nic.in पर, www.assam.mygov.in और www.assam.gov.in पर क्लिक कर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं.

तीसरा तरीका

सबसे आसान तरीका ये है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए ARN टाइप कीजिए और इसे 9765556555 नंबर पर भेज दीजिए.

चौथा तरीका

अगर आप चाहें तो फोन कर भी अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इसके लिए जो असम में रहते हैं वो 15107 नंबर पर डायल करें. जो असम से बाहर रहते हैं वो 18003453762 नंबर पर डायल कर मिनटों में जानकारी ले सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi