तिनसुकिया जिले में पांच लोगों की गोली मार कर हत्या किए जाने के विरोध में शनिवार को 12 घंटे का राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है. इस बंद के दौरान असम के कुछ जिलों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर धरना दिया और वाहनों पर पथराव किया साथ ही सड़कों पर टायर भी जलाए.
अधिकारियों के मुताबिक सुबह पांच बजे से शुरू हुए इस बंद का सबसे ज्यादा असर बंगाली भाषी लोगों की बहुलता वाली बराक घाटी और ब्रह्मपुत्र घाटी के कुछ हिस्सों में देखने को मिला. सदोऊ असम बंगाली युवा छात्र संघ और सामान विचारधारा वाले कई संगठनों ने गुरुवार रात में हुई घटना के विरोध में बंद का आह्वान किया था.
#Assam: Several Bengali organisations have called for a 24-hour bandh in protest against the killing of five people by suspected United Liberation Front of Assam terrorists in Tinsukia district on November 1; Visuals from #Guwahati pic.twitter.com/TrtZRTi9HO
— ANI (@ANI) November 3, 2018
बांग्ला भाषी परिवार की हत्या के बाद किया बंद का ऐलान
गौरतलब है कि खेरोनीबारी गांव में बंदूकधारियों ने एक परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच बांग्ला भाषी व्यक्तियों की गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद राज्यभर में बंद का ऐलान किया गया. कांग्रेस ने बराक में बंद का समर्थन किया है. जिला बीजेपी अध्यक्ष सुब्रत नाथ ने एक विज्ञप्ति में कहा है बीजेपी हैलाकांडी में धरने को अपना समर्थन दे रही है.
तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ में बंद नहीं है क्योंकि इन दोनों जिलों में शुक्रवार को बंद आयोजित किया गया था. कछार और करीमगंज के बराक घाटी जिलों में दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, निजी कार्यालय बंद हैं और सड़कों पर वाहन नहीं चल रह रही है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सिलचर में बंद करवा रहे कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ को हिरासत में ले लिया. जिनें बाद में रिहा कर दिया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.