प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को बोगीबील पुल से गुजरने वाली पहली यात्री रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इस बोगीबील पुल पर रेल आवागमन की शुरूआत करेंगे. इस पुल की आधारशिला 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा ने रखी थी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में इस ब्रिज के निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी.
After a long wait, #BogibeelBridge, India’s longest Rail-cum-Road bridge of 4.9 kms over the Brahmaputra river in Assam will be inaugurated by PM @narendramodi tommorow. pic.twitter.com/wKEQP7n3qv
— BJP (@BJP4India) December 24, 2018
बोगीबील पुल असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट को अरूणाचल प्रदेश के सीमावर्ती धेमाजी जिले में सिलापाथर को जोड़ेगा. यह पुल और रेल सेवा धेमाजी के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि मुख्य अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और हवाई अड्डा डिब्रूगढ़ में हैं. इससे ईटानगर के लोगों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि यह इलाका नाहरलगुन से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है.
#TopStory: Prime Minister Narendra Modi to inaugurate Bogibeel Bridge in Dibrugarh, Assam today. (File pic) pic.twitter.com/gWt8Q3rLDd
— ANI (@ANI) December 25, 2018
कुल 4.9 किलोमीटर लंबे इस पुल की मदद से असम के तिनसुकिया से अरूणाचल प्रदेश के नाहरलगुन कस्बे तक की रेलयात्रा में लगने वाले समय में 10 घंटे से अधिक की कमी आएगी. तिनसुकिया-नाहरलगुन इंटरसिटी एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी.
कुल 14 कोचों वाली यह चेयर कार रेलगाड़ी तिनसुकिया से दोपहर में रवाना होगी और नाहरलगुन से सुबह वापसी करेगी.
पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता नितिन भट्टाचार्य ने बताया, ‘मौजूदा समय में इस दूरी को पार करने में 15 से 20 घंटे का समय की तुलना में अब इसमें महज साढ़े 5 घंटे का समय लगेगा. इससे पहले यात्रियों को रेल भी कई बार रेल बदलनी पड़ती थी.’
इसके अलावा इससे दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन का समय भी 3 घंटे बचेगा. फिलहाल अभी इसमें 37 घंटे लगते हैं मगर इस मार्ग से 34 घंटे ही लगेंगे.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.