live
S M L

गुजरात: स्कूल, कॉलेजों से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नकल स्थापित करने को कहा

गुजरात सरकार ने 15 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विभिन्न स्कूल और कालेजों के परिसरों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृतियां स्थापित करने का निर्णय किया है.

Updated On: Dec 14, 2018 06:55 PM IST

Bhasha

0
गुजरात: स्कूल, कॉलेजों से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नकल स्थापित करने को कहा

गुजरात सरकार ने 15 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विभिन्न स्कूल और कालेजों के परिसरों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृतियां स्थापित करने का निर्णय किया है.

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एएम तिवारी ने 12 दिसंबर को जारी एक निर्देश में कहा कि जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त सुनिश्चित करें कि 15 दिसंबर को शिक्षण संस्थानों के परिसरों में प्रतिकृतियां स्थापित हों. राज्य सरकार ने अक्टूबर में एकता यात्रा समाप्त होने के बाद विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों को ये प्रतिकृतियां प्रदान की थीं.

एकता यात्रा गुजरात के 10 हजार गांवों में दो चरणों में आयोजित की गई थी. ये एकता यात्रा 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण से पहले आयोजित हुई थी.

तिवारी ने कहा कि कलेक्टर और आयुक्त प्रतिकृति स्थापना के दौरान एक छोटा स्थानीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रबंध करें. जिसमें विधायकों, स्थानीय सांसदों और स्थानीय निकाय सदस्यों को आमंत्रित किया जाए.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था. 182 मीटर ऊंची और 2989 करोड़ की लागत से निर्मित यह खूबसूरत प्रतिमा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

यह भी पढ़ें:

ताजमहल से महंगा है Statue Of Unity का दीदार, जानिए टिकट के दाम

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi