केरल में सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अस्थिरता बनी हुई है. तिरुवनंतपुरम के एक पुजारी के आश्रम पर शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. दरअसल, इस पुजारी ने सुप्रीम कोर्ट के सबरीमाला पर दिए गए फैसले का समर्थन किया था.
शुक्रवार की रात ढाई बजे के करीब तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में मौजूद स्वामी संदीपानंद गिरी के आश्रम के सामने खड़ी दो कारों और एक स्कूटर को आग लगा दी गई.
#Kerala: Swami Sandeepananda Giri's ashram in Kundamankadavu in Thiruvananthapuram attacked by unidentified assailants today early morning. Two cars and a two-wheeler belonging to the ashram set ablaze. More details awaited pic.twitter.com/t0DLDfO2rQ
— ANI (@ANI) October 27, 2018
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन घटना के बाद शनिवार को आश्रम पहुंचे और उन्होंने इस घटना की निंदा की. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि 'विचारों और मतभेदों में भिन्नता को विचारधारा से सुलझाना चाहिए. शारीरिक हमले तब होते हैं, जब आप दूसरी विचारधारा को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम किसी को भी कानून को हाथ नहीं लगाने दे सकते. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. स्वामी संदीपानंद धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का प्रचार करते थे और बताते थे कि राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कैसे फायदे के लिए किया जा रहा है, इसलिए उनपर ये हमला हुआ है. जनता को ये समझना चाहिए.'
विजयन के साथ मौके पर गए वित्त मंत्री टी एम थॉमस आइजैक ने इस घटना के लिए संघ परिवार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वो राज्य में कानून व्यवस्था को बरबाद करना चाहते हैं.
बीजेपी नेता पी के कृष्णादास ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी संदीपानंद के आश्रम के हमले में पार्टी का कोई हाथ नहीं है. उन्होंने सीपीआई(एम) पर ही सबरीमाला मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा दिया.
डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि इस घटना की तिरुवनंतपुरम के पुलिस कमिश्नर के अंडर में बनी टीम जांच करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.