हयात होटल में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया है. इसके बाद ही कोर्ट ने आशीष को 20 मिनट के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बाद में कोर्ट ने आशीष को एक दिन की पुलिस कस्टडी का आदेश दिया है. वहीं पुलिस ने 4 दिन की रिमांद मांगी थी लेकिन कोर्ट की तरफ से सिर्फ एक दिन की कस्टडी मंजूर की गई ही.
Court grants one-day police remand to #AshishPandey. Delhi Police had sought 4 days custodial remand. Ashish Pandey was seen brandishing a gun outside Hyatt Regency on October 14 & surrendered before the police today. (File pic) pic.twitter.com/Lh7D1LyqJT
— ANI (@ANI) October 18, 2018
पटियाला हाउस कोर्ट में पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने कहा कि हमें ज्यादा दिनों की पुलिस कस्टडी की जरूरत थी क्योंकि आशीष को लखनऊ ले जाना था. साथ ही मामले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद करना था. वहीं आशीष पांडे के वकील ने कहा कि हमने पिस्टल का लाइसेंस कोर्ट में जमा कर दिया है. आशीष के वकील ने कहा कि हम पुलिस को कॉपरेट करने के लिए तैयार हैं. हमने अपना पिसट्ल भी पुलिस को सौंप दिया है. मेरे क्लाइंट को मीडिया की वजह से बहुत कुछ सहना पड़ रहा है क्योंकि उनके पिता एमपी हैं. इस मामले को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है.
Delhi: Public prosecutor says in Patiala House Court, "we need the custodial remand as the accused needs to be taken Lucknow as well. We have to recover the weapon also". #AshishPandey's counsel says "we are submitting the pistol's licence in the court" https://t.co/Yi3YIHKEzm
— ANI (@ANI) October 18, 2018
#AshishPandey's counsel opposes the remand application, says, "we're ready for cooperation. We can deposit our pistol also. My client is suffering just due to media hype, and because his father was an MP. This matter is politically motivated" https://t.co/AsYIoJzL9e
— ANI (@ANI) October 18, 2018
आशीष ने मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के सामने सरेंडर किया था. उसने सरेंडर करने से पहले मामले पर अपनी सफाई भी दी. आशीष 14 अक्टूबर की घटना के बाद से फरार था.
Delhi Police formally arrests Ashish Pandey for brandishing a gun outside Hyatt Regency on October 14, seeks police remand for him. (File pic) pic.twitter.com/xMTDZqsV28
— ANI (@ANI) October 18, 2018
आशीष ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है और उसमें उसने कहा है कि इस पूरे मामले में सिर्फ एक पक्ष की बात सुनी गई है. आशीष ने कहा कि उसने लड़की के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया. आशीष ने सरेंडर करने पहले सफाई दी. आशीष ने कहा कि पुलिस ने मेरी छवि ऐसी बनाई है जैसे कि मैं कोई आतंकवादी हूं. मेरे खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया. आशीष ने कहा अगर आप सीसीटीवी फुटेज चेक करेंगे तो आपको पता चलेगी कि लेडीज टॉयलेट में कौन गया था और किसने किसे धमकाया. मैंने तो उस लड़की को कुछ नहीं कहा था बल्कि उसी ने मुझे धक्का दिया और हाथों से अभद्र इशारे किए.
I took the gun with me for safety.I didn't brandish it. It was hanging behind me all the time. I didn't even address that girl, she pushed me&made obscene hand gestures. I've faith in judiciary&so I decided to surrender. There is no history of police case against me:#AshishPandey pic.twitter.com/W30ogWtGF8
— ANI (@ANI) October 18, 2018
आरोपी आशीष पांडे ने सरेंडर से पहले वीडियो जारी कर दी सफाई
आशीष ने कहा- नेता का बेटा होना गुनाह नहीं. मेरे पास लाइसेंसी पिस्टल है. यह मेरे पास 20 सालों से है लेकिन मैंने किसी के साथ कोई अभद्रता आज तक नहीं की. मैं कोर्ट में सरेंडर कर रहा हूं लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि पहले सीसीटीवी फुटेज देख ले उसके बाद किसी निर्णय पर पहुंचें. मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल किया गया. पूरे मामले में मेरी कोई गलती नहीं. मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा. आशीष ने वीडियो में कहा कि मामले को पूरा जानने के लिए होटल का सीसीटीवी फुटेज देखना जरूरी.
I'm being projected like I'm a wanted terrorist & police across the nation is looking for me. Look Out Circular has been issued against me. If you check CCTV footage, you'll find who went to ladies toilet that night & who threatened whom: #AshishPandey pic.twitter.com/Sg1JuMvJsH
— ANI (@ANI) October 18, 2018
Ashish Pandey has approached Delhi's Patiala House Court for surrender. Aashish Pandey, son of former BSP MP Rakesh Pandey, was seen brandishing a gun outside Hyatt Regency on October 14. pic.twitter.com/y6NJYhf4Yf
— ANI (@ANI) October 18, 2018
आशीष नशे की हालत में होटल के लेडीज वॉशरूम में घुस गया था
दरअसल बीते शनिवार रात आशीष पांडे ने पिस्तौल लेकर दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में खूब ड्रामा किया था. उसके साथ 3 लड़कियां भी मौजूद थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी आशीष पांडे नशे की हालत में होटल के लेडीज वॉशरूम में घुस गया था. वॉशरूम में मौजूद लड़की ने उसका विरोध किया. इसी बात से नाराज आशीष पांडे ने होटल के बाहर उस पर पिस्टल दिखाकर धौंस जमाने की कोशिश की. इसके अलावा वह एक दूसरे कपल को पिस्तौल से धमकाते हुए भी नजर आया. पूर्व सांसद के बेटे का यह वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस उसके खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयार हुई.
आशीष रियल स्टेट और शराब के कारोबार से जुड़े हैं
उत्तर प्रदेश के एक बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले आशीष के पिता राकेश पांडे पूर्व सांसद रह चुके हैं जबकि उनके चाचा और भाई विधायक हैं. आशीष खुद रियल स्टेट और शराब के कारोबार से जुड़े हैं. इसके अलावा वह कई जिलों में खनन का भी काम करते हैं. आशीष पांडेय की स्कूली पढ़ाई देहरादून में हुई है. इसके बाद वह हाईयर स्टडीज के लिए विदेश चले गए थे. आशीष पांडेय को लक्जरी कारों और देर रात तक पार्टीज करने का शौक है. वहीं पुलिस ने बताया कि आशीष के खिलाफ उसके इलाके अंबेडकरनगर में कोई भी आपराधिक केस नहीं दर्ज है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.