live
S M L

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, मध्यस्थता करना बंद करे पाकिस्तान: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करना बंद करे.

Updated On: Jan 19, 2019 06:35 PM IST

FP Staff

0
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, मध्यस्थता करना बंद करे पाकिस्तान: असदुद्दीन ओवैसी

कश्मीर मुद्दे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करना बंद करे.

हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा 'पाकिस्तान को कश्मीर मामलों में मध्यस्थता करना बंद कर देना चाहिए. कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. यहां तक कि कश्मीर और कश्मीर के युवा भी अभिन्न अंग हैं.'

इससे पहले भी ओवैसी पाकिस्तान को फटकार लगा चुके हैं. बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बुलंदशहर हिंसा पर बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा था. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के असहिष्णुता संबंधी बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं?'

इमरान के इस बयान पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक केवल एक मुस्लिम राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य है. भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के कई राष्ट्रपति रहे हैं. खान साहब को हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में सीखना चाहिए.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi