राष्ट्रीय राजधानी में अगले सप्ताह पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर हरियाणा से पर्याप्त पानी सप्लाई कराने की मांग की है.
केजरीवाल ने मोदी को शुक्रवार को चिट्ठी लिखकर बताया कि हरियाणा से 1996 से 1,133 क्यूसेक पानी मिलता रहा है लेकिन 22 साल में पहली बार हरियाणा ने हाल में पानी पर दिल्ली के अधिकार का विरोध किया और राष्ट्रीय राजधानी को पानी की सप्लाई रोक दी.
उन्होंने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को निर्देश दिया है कि वह 21 मई तक पहले की मात्रा में ही पानी देता रहे. यानी राज्य सोमवार के बाद सप्लाई कम कर सकता है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर ऐसा हुआ तो इससे दिल्ली में ‘पानी की बेहद कमी’ हो जाएगी और कानून व्यवस्था की ‘गंभीर’ समस्या पैदा हो जाएगी’.
केजरीवाल ने पत्र में लिखा, ‘मैं आपसे ( प्रधानमंत्री से ) अनुरोध करता हूं कि कृपया आप अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए हरियाणा को पहले की तरह पानी सप्लाई के लिए कहें, जितना वह पिछले 22 साल से सप्लाई कर रहा है और जब तक इस मुद्दे पर अदालत का अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक वह इसे नहीं रोके.’
हरियाणा सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह 21 मई तक दिल्ली के लिए पानी सप्लाई पर पहले वाली स्थिति बनाए रखेगी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड ( डीजेबी ) से कहा था कि वे हरियाणा सरकार से पानी सप्लाई पर यथास्थिति बनाए रखने का अनुरोध करें और हरियाणा को निर्देश दें कि वह इस मामले में स्वतंत्र निर्णय ले.
मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी पत्र लिखकर कहा है, ‘सिर्फ दो दिन बचे हैं. इस संकट से बचने के लिए हमें तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.’ उन्होंने बैजल से अनुरोध किया कि अगर हरियाणा की ओर से कोई जवाब नहीं आता तो वह प्रधानमंत्री से बात कर मामले में उनके दखल की मांग करें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.