दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यमुना के मैदानी इलाके के उसमानपुर गांव में सबसे बड़े पौधारोपण अभियान को लॉन्च किया. इस अभियान में हजारों लोगों ने उनका साथ दिया. अभियान के तहत सरकार पूरे शहर में एक दिन में 5 लाख से ज्यादा पेड़ लगाने का काम करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इस कैंपेन में करीब एक लाख छात्र और दिल्ली के निवासियों ने हिस्सा लिया है.
आज हज़ारों बच्चे, बूढ़े, आदमी, औरतें, RWA - सब लोग दिल्ली में पेड़ लगा रहे हैं। प्रदूषण के ख़िलाफ़ लड़ाई ने एक जनांदोलन का रूप ले लिया है। एक कार्यक्रम में आज बच्चों ने बताया की वृक्ष लगाना देशभक्ति का काम है।
मैंने भी एक पेड़ लगाया। आप भी आज एक पेड़ ज़रूर लगायें। pic.twitter.com/TfSbGSfOvx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 8, 2018
वायु प्रदुषण से बचने के लिए दिल्ली के 600 इलाकों में पौधारोपण किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 70 प्रतिशत वायु प्रदुषण का हिस्सा बॉर्डर के पार से होता है लेकिन इस बात का बहाना बनाकर हम हालात से भाग नहीं सकते. भारी मात्रा में पौधारोपण के साथ साथ प्रदुषण को कम करना भी जरूरी है. उसमानपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ साथ भारी संख्या में स्कूली छात्रों ने भी पौधारोपण के इस अभियान में हिस्सा लिया था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इवेंट में 32 हजार पौधे लगाए गए.
पूरी दिल्ली में लोग आज पेड़ लगा रहे हैं। राजदीप जी, आपको और आपकी कॉलोनी के लोगों को बधाई। https://t.co/FkTy81sRuV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.