दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली जलाने से होने वाली प्रदूषण की समस्या के लिए पंजाब, हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के पराली जलाने का मुद्दा बार-बार उठाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार, हरियाणा और पंजाब सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए.
केजरीवाल ने आशंका जताई कि ठंड का मौसम आते ही फिर से दिल्ली समेत यह पूरा क्षेत्र 'गैस चैंबर' बन जाएगा और लोगों को 'सांस लेने में कठिनाई' का सामना करना पड़ेगा.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हम केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकारों के साथ इस मामले को उठाते रहे हैं, फिर भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. किसान फिर से असहाय हो गए हैं. दिल्ली समेत पूरा क्षेत्र फिर से गैस चेंबर बन जाएगा. लोगों को फिर से सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। यह अपराध है.'
We have been pursuing with Central Haryana and Punjab govts, yet no concrete action has been taken. Farmers again helpless. The entire region including Delhi will again become gas chamber. People will again face difficulty in breathing. This is criminal. https://t.co/SDyXLTDvnc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 12, 2018
इस बीच, पंजाब के किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने खेतों में पराली जलाना बंद नहीं करेंगे. किसानों ने कहना है कि उनके पास पराली को जलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. हम सरकार को पराली जलाने पर जुर्माना नहीं लगाने देंगे.
किसानों ने दलील दी कि वातावरण में प्रदूषण पराली जलाने से ज्यादा वाहनों और उद्योगों की वजह से होता है.
Punjab: Farmers in Amritsar continue stubble burning, say, "Farmers have no other option but to burn stubble. We will not let the government impose fines on farmers for stubble burning. Industries & vehicles majorly contribute to pollution not farmers " pic.twitter.com/o9qf7tC3ad
— ANI (@ANI) October 13, 2018
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा इस दौरान काफी प्रदूषित हो जाती है. इस वजह से कई दिन तक यहां आसमान में धुंध छाई रहती है और हवा में प्रदूषण के कण घुल जाते हैं. पर्यावरणविद इस समस्या के लिए मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के खेतों में पराली जलाने को मानते हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.