गिरते रुपए पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ी हैं. जिसके कारण डॉलर में मजबूती देखी गई है. जेटली ने कहा कि सिर्फ डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है. दुनिया की दूसरी मुद्राओं के मुकाबले रुपया अभी भी मजबूत है.
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए जेटली ने कहा कि चालू खाते के घाटे (सीएडी) को सीमित करने और विदेशी मुद्रा की आवक को बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे. वहीं जेटली ने बताया कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ऋण लक्ष्य को घटाकर 70000 करोड़ रुपए तक कर दिया है. इसके साथ ही तेल कंपनियों को एक साल में 10 अरब डॉलर तक जुटाने की इजाजत दी गई है.
महागठबंधन पर निशाना
वहीं जेटली ने कच्चे तेल को लेकर चिंता जाहिर की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से चालू व्यापार घाटा बढ़ने का खतरा है. वहीं जेटली का साल 2019 के लोकसभा चुनाव और महागठबंधन पर कहना है कि जनता जानती है कि महागठबंधन का सच क्या है. महागठबंधन एक नाकाम फॉर्मूला है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.