स्पेशल कोर्ट (MP and MLA) ने बुधवार को आगरा के बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किया है. बीजेपी नेता के खिलाफ ये कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि वो ट्रेन में बगैर टिकट के यात्रा कर रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्पेशल जज पवन कुमार तिवारी ने तब ऑर्डर पास किया जब कठेरिया कोर्ट के पहले दिए गए ऑर्डर के बाद भी पेश नहीं हुए.
कठेरिया और उनके साथियों को रेलवे अधिकारियों ने 13 मार्च, 2013 को आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर बिना टिकट के यात्रा करने को लेकर पकड़ा था. उस समय बीजेपी सांसद कथित तौर अपने रसूख के बल पर खुद को अपने करीबियों को भी छुड़ा लेकर गए. यही नहीं उन्होंने ट्रेन रोकने का भी प्रयास किया था.
इस मामले को लेकर पुलिस ने कठेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और चार्जशीट भी जमा करा दी. हालांकि इसी साल सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर बनाए गए स्पेशल कोर्ट के बाद ये केस यहां ट्रांसफर किया गया. आपको बता दें कि सांसद होने के अलावा कठेरिया नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल कास्ट के चेयरमैन भी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.