live
S M L

कश्मीर में पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का जवान घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब साढ़े दस बजे सीमा पार से नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की

Updated On: Sep 15, 2018 05:03 PM IST

Bhasha

0
कश्मीर में पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का जवान घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब साढ़े दस बजे सीमा पार से नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि घायल जवान को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा की रक्षा में तैनात भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ समय तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही.

उधर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों और पुलिस के बीच चली लंबी मुठबेड़ में पांच आतंकवादियों को मार दिया गया.

कश्मीर के एसपी पानी ने कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की. साथ ही उनके पास से हथियार बरामद होने की बात भी कही. फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi